
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Copper-T यूज करने के...
Copper-T यूज करने के बावजूद प्रेग्नेंट हुई महिला, हाथ में गर्भनिरोधक Coil लिए पैदा हुआ बच्चा, पढ़ें दिलचस्प खबर, जानकर हो जाएंगे दंग

नई दिल्ली। ब्राजील से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। दरअसल ये मामला एक बच्चे के जन्म का है। सोशल मीड्या पर नवजात शिशु ने सबका ध्यान खींच लिया है। बता दें कि नवजात ने जन्म के वक्त अपने नन्हें हाथों में गर्भनिरोधक कॉइल पकड़ रखा था। यह घटना ब्राजील के नेरोपोलिस शहर के अस्पताल साग्राडो कोराक्सो डी जीसस की है। इस बच्चे का नाम मैथ्यूस गेब्रियल है।
सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल
दरअसल बच्चे ने जब जन्म लिया तो उसकी एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें वह गर्भनिरोधक कॉइल पकड़े हुए था। जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हुई, लोग दंग रह गए। किसी ने इसे चमत्कारिक पल कहा तो किसी ने प्रकृति की शक्ति। मां ने गर्भधारण करने से रोकने के लिए लगवाया था।
आईयूडी गर्भधारण रोकने में 99 प्रतिशत कारगर होती है
जानकारी के अनुसार, बच्चे की मां क्वेडी अराउजो डी ओलिवेरा, करीब दो साल से एक अंतर्गर्भाशयी उपकरण (आईयूडी), जिसे कॉपर कॉइल भी कहा जाता है, का उपयोग कर रही थी। इस उपकरण को गर्भधारण रोकने में 99 प्रतिशत से अधिक प्रभावी माना जाता है।
गर्भनिरोधक उपयोग करने के बावजूद प्रेग्नेंसी हो गई
गर्भनिरोधक होने के बावजूद क्वेइडी अराउजो डी ओलिवेरा नियमित जांच के दौरान अचानक गर्भवती पाई गईं। डॉक्टरों के मुताबिक, कॉपर कॉइल अभी भी गर्भाशय में मौजूद था, इसलिए उसे हटाना बेहद जोखिम का काम होता। इसलिए पूरा गर्भावस्था के दौरान महिला ने उसी डिवाइस के साथ गुजारा। इस वजह से गर्भावस्था के दौरान क्वेइडी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें काफी ब्लीडिंग हुईं, फिर भी उन्होंने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
आईयूडी टी-आकार का होता है
आईयूडी एक छोटा सा टी-आकार का उपकरण होता है। जिसे गर्भाधान को रोकने के लिए गर्भाशय के अंदर लगाया जाता है। यह तांबा की तार का होता है, जिससे शुक्राणुओं के लिए प्रतिकूल वातावरण बनता है। यह 5 से 10 सालों तक प्रभावी रह सकता है।