Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महिला ने 33 करोड़ रुपये में बेच दी अपनी आत्मा, दोनों के बीच हुआ खूनी सौदा, मामला जान चौंक जाएंगे आप

Anjali Tyagi
18 Sept 2025 1:18 PM IST
महिला ने 33 करोड़ रुपये में बेच दी अपनी आत्मा, दोनों के बीच हुआ खूनी सौदा, मामला जान चौंक जाएंगे आप
x

नई दिल्ली। क्या कोई आत्मा को खरीद और बेच सकता है। लेकिन रूस से एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक महिला ने कथित तौर पर अपनी आत्मा को 33 करोड़ रुपये (4 मिलियन डॉलर) में बेच दिया। हैरानी की बात यह है कि यह सौदा किसी मजाक में नहीं, बल्कि खून से लिखे गए अनुबंध (कान्ट्रेक्ट ) के जरिए हुआ।

दोनों के बीच हुआ खूनी सौदा

जानकारी के अनुसार, रूस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Vkontakte पर दिमित्री नामक व्यक्ति ने मजाकिया लहजे में पोस्ट किया कि वह किसी की आत्मा खरीदना चाहता है। शुरुआत में इसे मजाक समझा गया, लेकिन करीना नामक महिला ने इस ऑफर को गंभीरता से लिया और अपनी आत्मा बेचने के लिए तैयार हो गई। जिसके बाद दोनों के बीच हुआ सौदा खून से लिखे और साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित था। बाद में दिमित्री ने इस अनुबंध की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि मैंने अभी अपनी पहली आत्मा खरीदी है। यह खून से साइन हुआ कॉन्ट्रैक्ट है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं डेवी जोन्स हूं।

सौदे पर कोई पछतावा नहीं

करीना ने बताया कि उन्हें इस सौदे पर कोई पछतावा नहीं है। प्राप्त रकम से उन्होंने Labubu गुड़ियों का कलेक्शन और मशहूर गायिका नादेज़्दा काडिशेवा के कॉन्सर्ट के टिकट खरीदे। दिमित्री का कहना है कि यह ऑफर उन्होंने मजाक में दिया था और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कोई इसे सच में स्वीकार करेगा। अब वे खुद यह सोच रहे हैं कि खरीदी गई "आत्मा" के साथ क्या करें।

सोशल मीडिया पर हंगामा

बता दें कि इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मंच गया। साथ ही यह सवाल उठाए जाने लगे कि जिस आत्मा को अमर और पवित्र माना जाता है। उस आत्मा के साथ इस तरह का सौदा करना क्या सही है। यह सौदा दिखाता है कि पैसे और प्रसिद्धि की चाह इंसान को कुछ भी करने को मजबूर कर सकती है।

Next Story