Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फरीदाबाद में लिफ्ट देने के बहाने चलती गाड़ी में महिला से गैंगरेप! देर रात सड़क पर फेंक कर भागे आरोपी, आई गंभीर चोट

Shilpi Narayan
31 Dec 2025 11:13 AM IST
फरीदाबाद में लिफ्ट देने के बहाने चलती गाड़ी में महिला से गैंगरेप! देर रात सड़क पर फेंक कर भागे आरोपी, आई गंभीर चोट
x

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़े दावे करती है तो वही देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में महिला सुरक्षित नहीं हैं। यहां एक महिला को कार में लिफ्ट देने के बहाने उससे गैंग रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी 2 घंटे तक महिला को कार में फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर घुमाया। देर रात 3:00 बजे महिला को एसजीएम नगर के पास चलती कार से फेंक कर भाग गए।

मां से बहस के बाद सहेली के घर गई थी पीड़िता

महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया पीड़ित के परिजन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की बहन ने शिकायत में बताया है कि रात 8:30 बजे उनके पास बहन की कॉल आई थी। उसे बताया गया कि घर में मां से कहा-सुनी हो गई है और वह अपनी सहेली के घर जा रही है। उसने कहा था कि फ्रेंड के घर से वह तीन घंटे में वापस आ जाएगी। पीड़िता की बहन के अनुसार, देर रात करीब 12:00 बजे पीड़िता कहीं जाने के लिए सवारी का इंतजार करने लगी। इसी दौरान वहां एक इको वैन रुकी जिसमें दो युवक पहले से बैठे हुए थे।

महिला के चेहरे और सिर पर चोट आई

आरोप है कि लिफ्ट देने के बाद दोनों युवक वैन को गुरुग्राम रोड की ओर ले गए। फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड स्थित हनुमान मंदिर से आगे जाकर आरोपी कार चलाता रहा जबकि दूसरे ने महिला से रेप किया। 2 घंटे तक आरोपी वैन को फरीदाबाद गुरुग्राम रोड पर घुमाता रहा। सड़क पर गिरने से महिला के चेहरे और सिर पर चोट आई है। डॉक्टरों को उसके चेहरे पर टांके लगाने पड़े। देर रात पीड़िता ने अपनी बहन को कॉल कर इस बारे में बताया। इलाज के लिए पीड़िता को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका फरीदाबाद के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Next Story