Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Gay party में शामिल युवक की बालकनी से गिरकर मौत, पुलिस को हत्या का शक, जांच में बड़ा खुलासा!

Anjali Tyagi
28 Oct 2025 1:08 PM IST
Gay party में शामिल युवक की बालकनी से गिरकर मौत, पुलिस को हत्या का शक, जांच में बड़ा खुलासा!
x
फ्लैट में मौजूद दो युवकों से पूछताछ में बताया गया कि घटना के वक्त तीन लोग ही फ्लैट में थे। सुबह करीब छह बजे शुभम बालकनी में गया और कुछ देर बाहर देखने के बाद कुर्सी पर चढ़कर नीचे कूद गया।

नोएडा। सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में आठवीं मंजिल से गिरकर 29 वर्षीय शुभम कुमार की मौत का मामले में अब कई अहम खुलासे हुए है। दरअसल पुलिस जांच मेंसामने आया है कि नौ युवकों ने यह फ्लैट एक रात के लिए किराए पर लिया था और यहां समलैंगिक पार्टी (Gay Party) आयोजित की गई थी। ये सभी युवक एक-दूसरे से पहले कभी नहीं मिले थे और सोशल मीडिया ऐप के जरिए जुड़े थे।

पोस्टमॉर्टम में सामने आई मौत की वजह

एसीपी ट्विंकल जैन के अनुसार, सोमवार को मृतक शुभम का पोस्टमॉर्टम हुआ जिसमें मौत का कारण एंटीमार्टम इंजरी (गंभीर चोट) बताया गया है। शव पर कई चोटों के निशान मिले हैं। शुभम अलीगढ़ के हरदुआगंज का निवासी था और एक मेडिकल कंपनी में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रूप में काम करता था।

4000 रुपये किराये पर फ्लैट लिया था

जानकाकी के मुताबिक फ्लैट में मौजूद दो युवकों से पूछताछ में बताया गया कि घटना के वक्त तीन लोग ही फ्लैट में थे। सुबह करीब छह बजे शुभम बालकनी में गया और कुछ देर बाहर देखने के बाद कुर्सी पर चढ़कर नीचे कूद गया। डॉक्टरों ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

फ्लैट की मालकिन से भी की जाएगी पूछताछ

वहीं पुलिस के अनुसार, फ्लैट की मालकिन से भी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि फ्लैट को एक दिन के लिए चार हजार रुपये किराये पर लिया गया था। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद नहीं हुई है, क्योंकि बालकनी की ओर कोई भी कैमरा नहीं लगा था।

मोबाइल से मिलेंगे अहम सुराग

बता दें कि पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिय है ताकि पता लगाया जा सके कि घटना से पहले शुभम ने किससे बातचीत की थी। जांच टीम को मोबाइल डेटा से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें मकान मालिक लूट-पाट करके हत्या कर देते है। इसी शक के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

Next Story