Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कनिका कपूर से एक युवक ने स्टेज शो पर की छेड़छाड़ की कोशिश, आयोजक पर फूटा फैंस का गुस्सा

Shilpi Narayan
8 Dec 2025 7:30 PM IST
कनिका कपूर से एक युवक ने स्टेज शो पर की छेड़छाड़ की कोशिश, आयोजक पर फूटा फैंस का गुस्सा
x

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ एक शो के कुछ ऐसा हुआ कि अब उसकी ही चर्चा हो रही है। एक्ट्रेस मंच पर थी तभी एक फैन ने मंच पर आकर ऐसी हरकत की कि अब वीडियो वायरल हो गया है और लोग सिंगर के लिए परेशान हो रहे हैं।


दरअसल स्टेज पर अचानक एक फैन ने घुसकर उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। भीड़ से निकलकर आया यह शख्स परफॉर्मेंस के बीच में कनिका को उठाने की कोशिश करता दिखा, जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। इसके बावजूद सिंगर ने अपना संयम बनाए रखा और गाना जारी रखने की कोशिश की। इसके लिए एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही है।


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कनिका मंच पर गा रही हैं, तभी एक युवक दौड़कर आता है और बिना अनुमति उन्हें पकड़ लेता है। अचानक हुए इस हमले से वे घबरा जाती हैं, लेकिन तुरंत पीछे हटकर खुद को संभालती हैं। कुछ ही पलों में सुरक्षा कर्मी भागकर ऊपर आते हैं और आरोपी को स्टेज से नीचे धकेल देते हैं।


फिलहाल इस व्यक्ति पर किसी कानूनी कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बड़ा गुस्सा भड़का दिया है और लोग बड़े आयोजनों में कलाकारों की सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम की मांग कर रहे हैं। यह घटना ऐसे समय हुई है जब कुछ दिन पहले ही कनिका कपूर ने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर्स की कमाई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। उर्फी जावेद के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार शुरुआती प्रोजेक्ट्स के लिए केवल 101 रुपये तक दिए गए।


कनिका ने कहा कि भारत में कई बड़े सिंगर्स को भी उनके हिट गानों की रॉयल्टी या उचित भुगतान नहीं मिलता। उन्होंने यह भी कहा कि सिस्टम सिंगर्स को ऐसे ट्रीट करता है मानो इंडस्ट्री उन पर कोई एहसान कर रही हो। उनके मुताबिक भारत में एक सिंगर की आय का सबसे बड़ा स्रोत केवल लाइव परफॉर्मेंस होते हैं। उन्होंने बताया कि जब तक आपकी आवाज चलती है, आप कमाते हैं। लेकिन अगर स्वास्थ्य या आवाज पर असर पड़ जाए तो कलाकारों के लिए कोई सुरक्षा या पेंशन जैसा सिस्टम नहीं है।

Next Story