
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सच्चा प्यार और अच्छा...
सच्चा प्यार और अच्छा जीवनसाथी के लिए युवती ने हाईवे पर लगाए होर्डिंग...पढ़ें प्रेम की तलाश की दास्तां

नई दिल्ली। कैलिफोर्निया से एक दिलचस्प खबर आ रही है। 42 साल की एक महिला पार्टनर की तलाश करने में इतनी थक गई, कि उसने होर्डिंग का सहारा ले लिया, जिससे उसकी शादी हो सके। महिला ने इसके लिए सड़कों पर इश्तेहार लगवाए हैं।
इश्तेहार के लिए बिलबोर्ड लिया किराए पर
महिला ने मशहूर हाइवे 101 पर दर्जनों बिलबोर्ड किराए पर लिए हैं। इसके लिए उसने अच्छा खासा पैसा भी खर्च किया है। हाइवे से गुजरने वाले यात्रियों को शादी का इश्तेहार दिखाई देता है। बता दें कि महिला का नाम लिसा कैटलानो है। पेशे से लिसा कैलिफोर्निया में विंटेज कपड़ों की विक्रेता हैं।
लिसा कैटलानो ने कहा
जानकारी के मुताबिक, लिसा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैं खुद को सबके सामने ला रही हूं। अगर लोगों को पता चले कि मुझे इसकी कितनी कीमत चुकानी पड़ रही है, तो वो दंग रह जाएंगे। महिला ने आगे कहा कि मैं कोई मजाक नहीं कर रही हूं। मैंने अपना पति ढूढ़ंने के लिए शादी के प्रस्ताव के यह बिलबोर्ड सांता क्लारा और सैन फ्रांसिस्को के बीच 45 किलोमीटर तक लगवाए हैं।
MarryLisa.com पर करना होगा आवेदन
शादी के लिए अप्लाई करने के लिए बिलबोर्ड में MarryLisa.com की वेबसाइट है। वहां जाकर लोगों को आवेदन करना होगा। उनके बिलबोर्ड का किराया बदलता रहता है। लिसा हर बिलबोर्ड के मांग के हिसाब से लिए अलग-अलग रकम चुकाती हैं।
डेटिंग ऐप्स पर नहीं मिला सच्चा प्यार
लिसा को बिलबोर्ड के माध्यम से शादी करने पर कोई आपत्ति नहीं है। वह हर कीमत पर अपना जीवन साथी पाना चाहती है। दरअसल, अप्रैल में लिसा का रिश्ता खत्म हो गया था। उसके बाद से उन्होंने कई डेटिंग ऐप ट्राई कर लिया। लेकिन शादी के लिए उन्हें अबतक लड़का नहीं मिला है।
प्रेम संबंध में विश्वास रखने वाला लड़का
लिसा कैटलानो के अनुसार, यह जरूरी नहीं कि वह खास इंसान ही पाए। लेकिन वह चाहती हैं कि उनके साथी की उम्र 35 से 45 साल के बीच का हो। इसके साथ धार्मिक और राजनीतिक मान्यताओं में मेल हो। लिसा चाहती हैं कि उनका साथी प्रेम संबंध में विश्वास रखे और उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं हो।
मुझे प्यार में पड़ना है, शादी करनी है
कैटलानो का कहना कि उन्हें पैसों की परवाह नहीं है। लेकिन उन्हें बस सच्चा प्यार और अच्छा जीवनसाथी चाहिए। उनका कहना है कि मुझे प्यार में पड़ना है और शादी करके परिवार शुरू करना है।
बता दें कि केवल लिसा ही नहीं, आजकल कई लोग प्यार पाने के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं। जैसे कि लॉस एंजेलिस की वकील ईव टिली-कुलसन ने कहा कि वह किसी को $5,000 देने को तैयार हैं। अगर कोई उन्हें अच्छा व्यक्ति ढूंढने में मदद करेगा।