
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पति के शराब पीने और...
पति के शराब पीने और लड़कियों से बात करने से दुखी युवती ने शादी की पहली सालगिरह से पहले दे दी जान, मरने से पहले वीडियो बनाकर यह कहा...

मेरठ। मेरठ में एक नवविवाहित को पति का शराब पीना और दूसरी लड़कियों से बात करना काफी नागवार गुजरा। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि उसने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें वह कह रही है कि पति और ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपनी जान दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पुलिस ने दी जानकारी
मेरठ के फलावदा थाना पुलिस के अनुसार आरुषि की शादी 28 नवंबर को दिल्ली के तुषार नगर से बीते साल हुई थी। शादी के बाद से पति और उसके परिजनों ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं 20 जुलाई को उसे घर से भी निकाल दिया इससे परेशान होकर आरुषि ने फंदे से लटक कर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया।
पति ने उस पर झूठे लगाए इल्जाम
पुलिस के अनुसार यह वीडियो उसने 10 अक्टूबर को अपने मायके में बनाया। वायरल वीडियो में आरुषि कह रही है कि उसके पति ने उस पर झूठे इल्जाम लगाए जबकि वह अपने ससुराल वालों की काफी इज्जत करती थी और कभी ऊंची आवाज में बात तक नहीं की। वीडियो में आरुषि कह रही है कि उसके पति शराब पीते थे और दूसरी लड़कियों से बात करते थे।
पति तुषार और उनके माता-पिता व देवर नामजद
पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पति तुषार और उनके माता-पिता व देवर को नामजद किया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। बता दे कि यह यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखने वाले काफी दुखी हो रहे हैं।