Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बारामती रवाना हुई AAIB की टीम, जल्द होगी जांच, राज ठाकरे ने जताया शोक

Anjali Tyagi
28 Jan 2026 1:25 PM IST
बारामती रवाना हुई AAIB की टीम, जल्द होगी जांच, राज ठाकरे ने जताया शोक
x

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार की एक दुखद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। जिसके बाद जांच तेज कर दी गई है। इस हादसे की जांच के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की एक विशेष टीम दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो गई है।

AAIB की जांच

एक विशेष जांच दल बारामती पहुंच रहा है जो घटनास्थल से फ्लाइट रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स), EGPWS और इंजन के डिजिटल डेटा को एकत्र करेगा। टीम विमान के रखरखाव रिकॉर्ड और परिचालन दस्तावेजों की भी जांच करेगी।

कैसे हुआ हादसा

यह दुर्घटना 28 जनवरी 2026 की सुबह बारामती हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान हुई। निजी चार्टर विमान (Learjet 45, रजिस्ट्रेशन VT-SSK) रनवे से फिसल गया और उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में अजीत पवार सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो पायलट और उनके सुरक्षा कर्मी शामिल थे।

राज ठाकरे ने जताया शोक

मनसे नेता राज ठाकरे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मेरे दोस्त और राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर, अजित पवार गुज़र गए. महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स ने एक बहुत बड़ा लीडर खो दिया है। अजित पवार और मैं एक ही समय पर पॉलिटिक्स में आए थे, यानी हमारी जान-पहचान बहुत बाद में हुई थी। लेकिन अजित पवार ने महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में एक बड़ी छलांग लगाई, एक खूबी की वजह से, पॉलिटिक्स के लिए उनका बहुत ज़्यादा प्यार। हालांकि अजित पवार, पवार साहब से ट्रेंड लीडर थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और उन्होंने इस पहचान को महाराष्ट्र के कोने-कोने में छाप दिया।

1990 के दशक में महाराष्ट्र में अर्बनाइजेशन ने ज़ोर पकड़ा। हालांकि गांव के इलाके सेमी-अर्बनाइजेशन की तरफ झुकने लगे थे, लेकिन वहां पॉलिटिक्स का फोकस गांव ही था। भले ही वहां के मुद्दों का नेचर कुछ हद तक अर्बन होता जा रहा था। अजित पवार को इस तरह की पॉलिटिक्स की पूरी समझ थी और इसे सबसे अच्छे तरीके से कैसे हैंडल किया जाए, इसका हुनर ​​भी था। पिंपरी चिंचवाड़ और बारामती इसके दो अच्छे उदाहरण हैं। चाहे पिंपरी चिंचवाड़ हो या बारामती, उनके पॉलिटिकल विरोधी भी इस बात से सहमत होंगे कि अजित दादा ने इन इलाकों को बदल दिया।

वह एक ऐसे लीडर थे जिनकी एडमिनिस्ट्रेशन पर पूरी पकड़ थी और उन्हें इस बात का सटीक ज्ञान था कि फाइल की उलझनों को सुलझाते समय उसकी गांठें कहां खोलनी हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र ने ऐसे लीडर को ऐसे समय में खो दिया जब एडमिनिस्ट्रेशन रूलिंग क्लास से ज्यादा जरूरी होता जा रहा था।

अजीत पवार बहुत ही बेबाक इंसान थे। अगर काम नहीं होने वाला होता, तो वह मुंह पर कह देते थे और अगर होने वाला होता, तो उसके लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते थे. वादे करके लोगों से घिरे रहना उनके स्वभाव में नहीं था। पॉलिटिक्स में साफगोई और बेबाकी की कीमत चुकानी पड़ती है, मैंने भी इसका अनुभव किया है और इसलिए मैं सोच सकता हूं कि अजित पवार को इसकी कितनी कीमत चुकानी पड़ी होगी।

अजीत पवार की एक और खासियत जो मुझे पसंद है, वह यह है कि वह बिल्कुल भी जातिवादी नहीं थे और उनकी पॉलिटिक्स में जातिवाद की कोई जगह नहीं थी। आज की पॉलिटिक्स में बहुत कम लीडर बचे हैं जो जाति को देखे बिना पॉलिटिक्स करने की हिम्मत रखते हैं, और अजित पवार निश्चित रूप से उनमें से एक लीडर थे।

पॉलिटिक्स में विरोध पॉलिटिकल होता है, पर्सनल नहीं। इसलिए, महाराष्ट्र में ऐसे नेता कम होते जा रहे हैं जो समझते हैं कि एक-दूसरे की तीखी आलोचना को पर्सनली नहीं लेना चाहिए. राजनीति में एक के बाद एक सच्चे विरोधियों का जाना महाराष्ट्र की अच्छी राजनीति के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। मैं और मेरा परिवार पवार परिवार के दुख में शामिल हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से अजित पवार को दिल से श्रद्धांजलि।




Next Story