Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रणबीर की ‘रामायण’ की पहली झलक आने पर आमिर खान ने की 'महाभारत' बनाने की घोषणा! जानें किस तरह इतिहास रचने के मूड में हैं आमिर

Aryan
8 July 2025 4:15 PM IST
रणबीर की ‘रामायण’ की पहली झलक आने पर आमिर खान ने की महाभारत  बनाने की घोषणा! जानें किस तरह इतिहास रचने के मूड में हैं आमिर
x
सुपरस्टार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं अगस्त 2025 से इस पर काम शुरू कर रहा हूं।

मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्म और उसमें परफेक्शन का तालमेल की बात ही कुछ और है। जी हां आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने लोगों का दिल छू लिया है और ये बॉक्स ऑफिस पर Super Hit साबित हुई है। जानकारी के मुताबिक चॉकलेटी boy कहे जाने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है। एक्टर ने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर ऐलान किया है, ये कोई फिल्म नहीं बल्कि एपिक महाभारत पर बेस्ड फिल्मों की एक सीरीज होगी.

आमिर खान ने अपकमिंग प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट किया


आको बता दूं कि हाल ही में रणबीर कपूर की रामायण की पहली झलक सामने आई थी। अब जब रामायण आ गई तो उसके तुरंत बाद ही आमिर खान ने महाभारत की घोषणा कर दी है। एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी साझा किया।

महाभारत को लेकर आमिर से सवाल जबाव

जब आमिर से पूछा गया कि क्या आप 'महाभारत' कर रहे हैं? तो इसपर सुपरस्टार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं अगस्त 2025 से इस पर काम शुरू कर रहा हूं। यह फिल्मों की एक सीरीज होगी, एक के बाद एक होगी। क्योंकि महाभारत को सिर्फ़ एक फिल्म में नहीं बताय़ा जा सकता। जैसा कि आप जानते हैं, महाभारत साधारण नहीं है। एक ऐसी कहानी है जो मेरे खून में है, कोई भी इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता। बस मुझे इसे अपने तरीके से बताना है। इसलिए मैं इस काम को लेकर काफी सजग हूं।

आमिर को जब महाभारत में उनके किरदार के लिए पूछा गया कि क्या वे फिल्म में अर्जुन या कृष्ण की भूमिका निभाएंगे तो एक्टर ने जवाब दिया, नहीं, मैं फिल्म में किसी जाने-माने चेहरे को लेने का नहीं सोच रहा हूं। मेरे लिए किरदार ही स्टार हैं , जिसके लिए मुझे नए चेहरे चाहिए।

बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन

अगर हम आमिर खान की हाल में रिलीज हुई फिल्म सितारे जमीन पर की बात करें, तो शानदार हिट रही। बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने जमकर कर कमाई कर ली है। फिल्म ने अबतक अकेले भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब ये 200 करोड़ तक जल्द ही पहुंच जाएगी।

Next Story