Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आमिर खान का है नाजायज बच्चा...मिस्टर परफेक्शनिस्ट के भाई फैजल खान ने परिवार और एक्टर के खिलाफ किए चौंकाने वाले खुलासे

Shilpi Narayan
18 Aug 2025 7:25 PM IST
आमिर खान का है नाजायज बच्चा...मिस्टर परफेक्शनिस्ट के भाई फैजल खान ने परिवार और एक्टर के खिलाफ किए चौंकाने वाले खुलासे
x

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैजल खान अपनी फैमिली के खिलाफ अपने 'विवादित' बयानों को लेकर चर्चा में हैं। वहीं फैजल खान ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि आमिर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। इतना ही नहीं, फैजल ने ये भी दावा किया है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट का एक नाजायज बच्चा भी है।

आमिर खान को लेकर कई चौंकाने वाले किए खुलासे

फैजल खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने आमिर खान और अपने परिवार को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा कि जब मैं अपनी फैमिली से नाराज हुआ था तो मैंने एक लेटर लिखा था। मेरी फैमिली मुझे बार-बार कह रही थी कि तुम शादी करो, शादी करो। बहुत प्रेशर आ रहा था। मैंने लेटर में हर फैमिली मेंबर के बारे में लिखा था कि तुम क्या हो, तुम क्या हो।

आमिर का रिलेशनशिप था जेसिका हाइन्स के साथ

दरअसल, फैजल खान ने कहा कि मेरी जो बहन है निखत, उसकी तीन बार शादी हुई है, आमिर खान की शादी हुई थी फिर तलाक हो गया रीना के साथ, फिर आमिर का रिलेशनशिप था जेसिका हाइन्स के साथ, जिसके साथ उनका नाजायज बच्चा भी है, शादी के बाहर, वो उस वक्त किरण के साथ लिव-इन में था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेरे पापा ने दो बार शादी की। मेरी कजिन सिस्टर ने दो बार शादी की, तलाक लिया फिर शादी की, तलाक लिया फिर शादी की। मैं बोलता था यार कि तुम लोग मुझे क्या सलाह दे रहे हो।

2005 की एक रिपोर्ट में किया गया था दावा

2005 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आमिर खान का ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ अफेयर था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आमिर ने जेसिका को अबॉर्शन कराने की भी सलाह दी थी। हालांकि जेसिका ने बच्चा अबॉर्ट नहीं किया। हालांकि आमिर ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था।

Next Story