Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

‘बहन के बॉयफ्रेंड को मार क्यों नहीं देते?’ पुलिस ने उकसाया, भाई ने चलाई गोली; आंचल का सनसनीखेज दावा

DeskNoida
2 Dec 2025 1:00 AM IST
‘बहन के बॉयफ्रेंड को मार क्यों नहीं देते?’ पुलिस ने उकसाया, भाई ने चलाई गोली; आंचल का सनसनीखेज दावा
x
यह मामला न केवल प्रेम और समाज के बीच संघर्ष को उजागर करता है, बल्कि पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाता है।

महाराष्ट्र में प्रेम, जाति और सामाजिक कट्टरता से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने अपने प्रेमी की लाश से शादी रचाकर पूरे देश का ध्यान खींच लिया। यह मामला न केवल प्रेम और समाज के बीच संघर्ष को उजागर करता है, बल्कि पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाता है। आंचल मामिडवार नाम की युवती ने अपने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या के पीछे पुलिस की उकसावे की बड़ी साजिश का आरोप लगाया है।

आंचल के बयान के अनुसार, दो पुलिसकर्मियों—धीरज कोमलकर और महीत असरवार—ने उसके भाइयों को यह कहते हुए भड़काया था कि “तुम लोग बहन के बॉयफ्रेंड को मार क्यों नहीं देते?” यही उकसावा इस जघन्य हत्या की वजह बना। आंचल का आरोप है कि पुलिसवालों ने उसके भाई के आपराधिक रिकॉर्ड को जानते हुए इस घटना को अंजाम देने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया। उसने बताया कि जब उसका छोटा भाई उसे थाने लेकर गया तो पुलिस ने उससे सक्षम के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने को कहा, लेकिन जब उसने इनकार किया तो पुलिसकर्मियों ने हत्या की सलाह जैसी बात कही, जिसे सुनकर वह दंग रह गई।

इंस्टाग्राम से शुरू हुई प्रेम कहानी

आंचल ने बताया कि उसकी मुलाकात सक्षम ताटे से इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों पिछले तीन साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। आंचल के मुताबिक उसके परिवारवालों ने शुरू में शादी के लिए सहमति भी दी थी और सक्षम के साथ बैठना, खाना-पीना तक शुरू कर दिया था। लेकिन अचानक परिस्थितियां बदल गईं। परिवार को सक्षम की जाति जानने के बाद विरोध शुरू हो गया। सक्षम ‘जय भीम’ समुदाय से था, और यही सामाजिक अंतर उसकी मौत की वजह बन गया।

कब बिगड़ी बात?

आंचल के पिता ने सक्षम से कहा था कि शादी करनी है तो उसे उनकी जाति अपनानी होगी। सक्षम इस शर्त को मानने तक को तैयार था, लेकिन इसके बावजूद परिवार का रवैया अचानक कठोर हो गया। आंचल का दावा है कि यह फैसला अचानक नहीं था, बल्कि पुलिस की उकसावे वाली भूमिका ने हत्या को अंजाम देने की जमीन तैयार की।

निर्दयी हत्या और ‘प्रेम की अंतिम रस्म’

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की शाम आंचल के भाई हिमेश मामिडवार ने पुराने गंज क्षेत्र में सक्षम पर झगड़े के बाद गोली चलाई, जो उसकी पसलियों को चीरते हुए निकल गई। इसके बाद हिमेश ने टाइल से उसके सिर पर वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। अगले दिन जब सक्षम के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, तभी आंचल वहां पहुंची और उसके शव के साथ शादी कर ली। आंचल का कहना है कि यह कदम उसने अपने प्रेम को ‘अमर’ करने के लिए उठाया।

समाज और कानून पर सवाल

यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि सामाजिक सोच, जातिगत भेदभाव और पुलिस की कथित भूमिका पर गहरे सवाल खड़े करती है। आंचल की मांग है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और इस केस को ‘ऑनर किलिंग’ के रूप में देखा जाए।

Next Story