
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अभिषेक शर्मा ने ICC...
अभिषेक शर्मा ने ICC RENKING में बनाया इतिहास! टी20 में बनाया रिकार्ड, गिल की पोजीशन में आया सुधार

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी बीच आईसीसी की ओर से जारी गई लेटेस्ट टी20 रैंकिंग में भी टीम इंडिया के प्लेयर्स का दबदबा देखने को मिला है। अभिषेक शर्मा बल्ला एशिया कप में जमकर बरस रहा है। अभिषेक शर्मा ने ICC की टी20 रैंकिंग में भी इतिहास रच दिया है। उन्होंने नंबर-1 की पोजीशन पर खुद को बरकरार रखा हुआ है जबकि शुभमन गिल की भी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है।
अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर बरकरार
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्म और शुभमन गिल दोनों के बल्ले से बेहतरीन पारी देखने को मिली थी, जिसके बाद आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर बरकरार हैं, जिसमें उनके कुल रेटिंग प्वाइंट अब 907 हो गए हैं।
सूर्यकुमार यादव के टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार
वहीं शुभमन गिल की लंबे समय के बाद टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में वापसी हुई है। वह पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी शानदार पारी के दम पर 7 स्थानों की छलांग लगाने में कामयाब रहे हैं। गिल अब 574 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 32वें स्थान पर अब पहुंच गए हैं। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के अलावा अन्य भारतीय प्लेयर्स को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से अभी तक एशिया कप में कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है उन्होंने आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है।
तिलक वर्मा के स्थान में सुधार
जिसमें अब वह 729 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके तिलक वर्मा ने भी एक स्थान का सुधार किया है और वह 791 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम की तरफ से अब तक बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन दिखाने वाले साहिबजादा फरहान 31 स्थानों की छलांग लगाने के साथ अब 589 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं।