Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

AC बना काल! एसी फटने से पति-पत्नी और बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

Shilpi Narayan
8 Sept 2025 12:12 PM IST
AC बना काल! एसी फटने से पति-पत्नी और बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
x
परिवार का बेटा गंभीर रूप से घायल है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों की मानें तो उसकी हालत नाजुक बनी हुई है

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मकान में एसी फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। धुएं की वजह से कमरे के भीतर सांस लेना मुश्किल हो गया और धीरे-धीरे दम घुटने से पति-पत्नी और उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया। वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

पुलिस और दमकल विभाग को दी सूचना

बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार सुबह 3 बजे हुआ है, जब पूरा परिवार अपने-अपने कमरे में सो रहा था। फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग से निकलने वाला धुआं सीधे सेकंड फ्लोर तक पहुंचा। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

बेटा गंभीर रूप से घायल

बता दें कि परिवार का बेटा गंभीर रूप से घायल है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की मानें तो उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और लगातार इलाज जारी है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि देर रात अचानक घर से धुआं उठता देख वे घबरा गए और तुरंत शोर मचाकर बाकी लोगों को जगाया। अगर समय रहते आग पर काबू पाया जाता तो शायद इतनी बड़ी त्रासदी को रोका जा सकता था। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। लोग परिवार की असमय मौत से बेहद दुखी हैं और हर किसी की आंखें नम हैं।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं ग्रीन फील्ड कॉलोनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है। दूसरी ओर दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Next Story