
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Accident: धुंध के कारण...
Accident: धुंध के कारण दो स्कूल बसें आपस में टकराईं, ड्राइवर समेत कई बच्चे घायल

मोहाली। मोहाली में धुंध के कारण दो स्कूल बस आपस में टकराई गई। इस घटना में स्कूल बस ड्राइवर समेत कई बच्चे घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। टक्कर लगने से दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
दिल्ली पब्लिक स्कूल और सेंट एजरा स्कूल की बसों के बीच टक्कर हुई
मोहाली में खरड़ कुराली हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल और सेंट एजरा स्कूल की बसों के बीच टक्कर हो गई। हादसा जमुना अपार्टमेंट के सामने सर्विस रोड पर हुआ। धुंध के कारण गुरुवार सुबह खरड़ कुराली हाईवे पर यह घटना हुई है। जानकारी के अनुसार, एक बस कुराली की तरफ से आ रही थी दूसरी गलत दिशा से कुराली जा रही थी।
कुछ बच्चों को भी चोट आई
हादसे में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बस का ड्राइवर गंभीर घायल हुआ है। इसके अलावा कुछ बच्चों को भी चोट आई है, जिन्हें पास ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सेंट एजरा स्कूल बस के ड्राइवर तरुणजीत सिंह को खरड़ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। उनके माथे पर टांके लगे हैं व हाथ में चोट आई है। जिस समय हादसा हुआ उस समय धुंध भी ज्यादा थी।




