Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पाकिस्‍तान से जुड़े हैं अकाउंट, भारत के खिलाफ फैलाया जा रहा यह तीन नैरेटिव... बीजेपी एमपी संबित पात्रा ने कांग्रेस और लेफ्ट पर लगाया आरोप

Aryan
27 Nov 2025 3:53 PM IST
पाकिस्‍तान से जुड़े हैं अकाउंट, भारत के खिलाफ फैलाया जा रहा यह तीन नैरेटिव... बीजेपी एमपी संबित पात्रा ने कांग्रेस और लेफ्ट पर लगाया आरोप
x
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की सोशल मीडिया टीम देश के पीएम मोदी और भारत का अपमान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

नई दिल्ली। बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और लेफ्ट के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संबित पात्रा ने कहा कि साल 2014 से लगातार कांग्रेस और राहुल गांधी की सोशल मीडिया टीम देश के पीएम मोदी और भारत का अपमान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके लिए वो विदेशी ताकतों की ममद ले रहे हैं।

अमेरिका बेस्ड है पवन खेड़ा का अकाउंट

उनके मुताबिक पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका में बेस्ड दिख रहा है, जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड से जुड़ा हुआ था। उसे बाद में बदलकर भारत कर दिया गया। हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड से जुड़ा बताया गया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस, राहुल गांधी और वामपंथी दलों के जाने-माने चेहरों ने 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं बांकी नहीं रखी है।

भारत में नैरेटिव फैलाया जा रहा है

संबित पात्रा ने बताया कि हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड एंड्रॉइड ऐप के जरिए जुड़ा है। कई इन्फ्लुएंसर्स से जुड़े अकाउंट विदेश के हैं। प्रतीक सिन्हा- मलेशिया, ऑल्ट न्यूज- संयुक्त राज्य अमेरिका, द कारवां इंडिया- का अकाउंट अमेरिका से जुड़ा है। वामपंथी और कांग्रेसी इन्फ्लुएंसर्स के भी कई अकाउंट हैं। जो कि पाकिस्तान, बांग्लादेश में स्थित हैं। राहुल गांधी भारत के खिलाफ बोलते हैं और जेनZ की मदद से देश में अराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए उन्होंने रणनीति के तहत विदेश में बैठे लोगों को यह काम भी सौंप दिया है। कांग्रेस में काम का ही बंटवारा है, दुनिया भर में बैठे उनके लोग, जो भारतीय मतदाता नहीं हैं, भारत में नैरेटिव फैला रहे हैं।

विदेशी प्लेटफॉर्म्स से सेट हो रहा भारत विरोधी नैरेटिव

बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि विदेशी प्लेटफॉर्म्स से तीन तरह का नैरेटिव सेट किया जा रहा है- पहला वोट चोरी का, दूसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमजोर दिखाने की कोशिश यानी ऑपरेशन सिंदूर और तीसरा संघ व मोदी के खिलाफ लगातार हमला करना। उन्होंने कहा कि यह संगठित साजिश है और देश को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अर्पित शर्मा का एक अकाउंट है, जिसने वोट चोरी के लिए लिखा और संवैधानिक संस्था को नीचा दिखाने का काम किया है।

Next Story