Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

DU की छात्रा पर एसिड अटैक, 3 युवकों ने चलती सड़क पर फेंका तेजाब

DeskNoida
26 Oct 2025 10:42 PM IST
DU की छात्रा पर एसिड अटैक, 3 युवकों ने चलती सड़क पर फेंका तेजाब
x
यह घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुई।

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दिल दहला देने वाला एसिड अटैक का मामला सामने आया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर तीन युवकों ने चलती सड़क पर एसिड फेंक दिया। यह घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है। रविवार सुबह वह एक्स्ट्रा क्लास के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी तीन लड़के बाइक पर सवार होकर आए और उस पर तेजाब फेंक दिया।

छात्रा ने बताया कि उसने एसिड से बचने की कोशिश की और अपना चेहरा ढक लिया, जिससे उसके दोनों हाथ जल गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र है, जो पीड़िता को पहले से जानता था। उसके साथ दो और साथी — ईशान और अरमान — भी शामिल थे। पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र पिछले कुछ समय से उसका पीछा कर रहा था और करीब एक महीने पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।

पुलिस की क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। पीड़िता के बयान और चोटों के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल तीनों आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस ने कई जगह छापेमारी शुरू कर दी है।

Next Story