Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंदौर पुलिस के चर्चित डांसिंग सुपर कॉप पर एक्शन: रंजीत सिंह का डिमोशन कर बनाया गया कॉन्स्टेबल, महिला से अश्लील चैटिंग को लेकर गिरी गाज..

Aryan
30 Jan 2026 8:30 PM IST
इंदौर पुलिस के चर्चित डांसिंग सुपर कॉप पर एक्शन: रंजीत सिंह का डिमोशन कर बनाया गया कॉन्स्टेबल, महिला से अश्लील चैटिंग को लेकर गिरी गाज..
x

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। दरअसल पुलिस अपनी छवि को लोगों के सामने सही बनाए रखने कुछ भी करने को तैयार हैं। मध्य प्रदेश पुलिस ने हाल ही में डांसिंग सुपरकॉप के नाम से मशहूर हुए हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह की खिलाफ कार्रवाई कर सख्त संदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह पर एक महिला ने अश्लील चैटिंग का आरोप लगाया था। जब इनकी जांच की गई तो उनके खिलाफ सारे आरोप सही पाए गए। इस मामले में विभागीय कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने उनका डिमोशन कर दिया है।

अश्लील चैटिंग के कारण आए थे सुर्खियों में

दरअसल, एक महिला से अश्लील चैटिंग का मामला सामने आने के बाद रंजीत सुर्खियों में आ गए थे। उसके बाद उनके खिलाफ जांच की गई। विभागीय जांच के दौरान रंजीत सिंह के खिलाफ आरोप सही पाए जाने पर उनका डिमोशन कर दिया गया। रंजीत सिंह को हेड कांस्टेबल से कांस्टेबल बना दिया गया। जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष ही उनके काम से खुश होकर रंजीत सिंह को हेड कांस्टेबल बनाया गया था।

अनुशासन सर्वोपरि है

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर रंजीत सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। कमिश्नर ने कहा कि विभाग में अनुशासन ही सबसे ऊपर है। इसके लिए किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा। गलत करने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी विभाग की छवि धूमिल करने का अधिकार नहीं है।

Next Story