Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा पर एक्शन! आलीशान कोठी पर गरजा बुलडोजर

Shilpi Narayan
8 July 2025 12:55 PM IST
धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा पर एक्शन! आलीशान कोठी पर गरजा बुलडोजर
x
गैर-मुस्लिम लड़कियों को बहला फुसलाकर कराए जा रहे धर्मांतरण के खिलाफ सिख और सिंधी समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।

बलरामपुर,यूपी। यूपी के बलरामपुर में धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर पुलिस ने एक्शन लिया है। दरअसल, मधुपुर स्थित आलीशान कोठी पर आज बुलडोजर गरजा। आज सुबह प्रशासनिक टीम ने इसे गिराने की कार्रवाई की शुरू की।

पुलिस प्रशासन पहुंचने के बाद भी मकान नहीं खुला का गेट

हालांकि बुलडोजर एक्शन से पहले पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी छांगुर के आवास पहुंचे। प्रक्रिया पूरी करने के बाद दो बुलडोजर बुलाए गए। पुलिस प्रशासन पहुंचने के बाद भी मकान का गेट नहीं खुला। पुलिस ने गेट काटने के लिए गैस कटर से गेट का लाक काटकर टीम और बुलडोजर घर के अंदर पहुंचे। वहीं इससे पहले छांगुर की कोठी पर पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने गेट पर बेदखली की नोटिस चस्पा किया।

अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग

बता दें कि प्रदेश में गैर-मुस्लिम लड़कियों को बहला फुसलाकर कराए जा रहे धर्मांतरण के खिलाफ सिख और सिंधी समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। वहीं सीएम योगी से इस तरह का कुत्सित प्रयास करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने धर्मांतरण की साजिश रचने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

छांगुर बाबा के गिरोह का नेटवर्क यूएई में भी

वहीं छांगुर बाबा की करीबी नीतू नवीन रोहरा के यूएई के नेटवर्क को एटीएस खंगाल रही है। दरअसल, नीतू ने 2014 से 2019 तक 19 बार यूएई की यात्रा की थी। जिसकी वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। इसी तरह नवीन घनश्याम रोहरा ने भी 2016 से 2020 के बीच 19 बार यूएई की यात्रा की थी। पति-पत्नी होने के बावजूद दोनों केवल 8 अप्रैल, 2017 को एक बार साथ में गए थे, लेकिन वापसी अलग-अलग की थी। हालांकि रिपोर्ट की मानें तो छांगुर बाबा के गिरोह का नेटवर्क यूएई में भी है।

कोठी में रह रहे लोगों ने आक्रोश जताया

इस मामले में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि बेदखली के नोटिस के बाद मधपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जबकि तहसीलदार ने बताया कि सात दिनों में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन अपने स्तर से अतिक्रमण को गिरवाएगा। प्रशासन की कार्रवाई के बाद छांगुर की आलीशन कोठी में रह रहे लोगों ने आक्रोश जताया। छांगुर की बहू साबिरा पहली बार बाहर आई और प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई से बच्चे डरे हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत है।

Next Story