Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शाहदरा में कावड़ रूट पर कांच के टुकड़े बिखरने को लेकर एक्शन! FIR हुई दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

Shilpi Narayan
13 July 2025 8:16 PM IST
शाहदरा में कावड़ रूट पर कांच के टुकड़े बिखरने को लेकर एक्शन! FIR हुई दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला
x

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा इलाके में कावड़ रूट पर कांच के टुकड़े बिखरे होने के मामले में एक्शन लिया गया है। बता दें कि सीमापुरी पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर FIR दर्ज की गई है।

FIR हुई दर्ज

बता दे कि PWD के जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। BNS की धारा 125 और 299 के तहत FIR दर्ज हुई है। साथ ही शिकायत में कांवड़ियों के जख्मी होने और धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने का जिक्र भी किया गया है।

शिकायत में क्या कहा गया

बता दें कि PWD के JE ने अपनी शिकायत में कहा कांवड़ियों के रास्ते में कांच के टुकड़े बिखेरे गए। जिससे लोग जख्मी हो सकते थे और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकता था। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है।

कपिल मिश्रा ने किया था मामले का खुलासा

जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कपिल मिश्रा ने इस मामले का खुलासा किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों ने लगभग 1 किलोमीटर तक कावड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखेर दिए। PWD और नगर निगम के कर्मचारी मार्ग साफ कर रहे हैं। स्थानीय विधायक संजय गोयल वहां मौजूद हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वयं घटना का संज्ञान लिया है। PWD की ओर से शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। कावड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे।

Next Story