
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- यूपीकेएल की टीम 'गजब...
यूपीकेएल की टीम 'गजब गाजियाबाद' से जुड़े एक्टर तुषार कपूर, सीजन-2 के मैच 24 से नोएडा में, देखें वीडियो

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन 2 में दमखम दिखाने को तैयार शहर की टीम 'गजब गाजियाबाद' के साथ बॉलीवुड स्टार तुषार कपूर का नाम भी जुड़ गया है। टीम के साथ को-ओनर के रूप में जुड़े तुषार अपनी नई भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि गजब गाजियाबाद टीम सीजन 2 में बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी।
यूपीकेएल के फाउंडर एवं ओनर संभव जैन ने दी बधाई
यूपीकेएल के फाउंडर एवं ओनर संभव जैन ने गजब गाजियाबाद के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी के जुड़ने पर टीम को बधाई दी है। टीम के ओनर आशीष शर्मा और एडवोकेट कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रो कबड्डी प्लेयर अनिल कुमार टीम के कप्तान हैं और उपकप्तान रौनक सिंह हैं, जिनके नेतृत्व में टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस में रोज पसीना बहा रहे हैं। टीम के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट यह है कि अर्जुन अवॉर्डी और ‘द बीस्ट’ के नाम से मशहूर अनुभवी कबड्डी स्टार संदीप नरवाल उसके मेंटर हैं, जिनके अनुभव से खिलाड़ियों को कई तरह के दांव-पेच और गुर सीखने का अवसर मिल रहे हैं।
टीम के हेड कोच हैं किरनपाल सिंह
टीम के हेड कोच किरनपाल सिंह हैं और बतौर असिस्टेंट कोच गुलबीर सिंह प्लेयर्स को ट्रेंड कर रहे हैं। गजब गाजियाबाद टीम के अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में हर्ष ढाका, उदय दाबस, अभिषेक पांडेय, अमन पवार, अर्पित चौहल, अमन राणा, शौर्य सिंह, विपुल चौधरी, हरिओम, विशाल कुमार और गोपाल शर्मा शामिल हैं। यूपीकेएल सीजन 2 के मैच 24 दिसंबर, 2025 से शुरू होंगे। सभी मैच नोएडा में खेले जाएंगे।
यूपीकेएल राज्य-स्तरीय कबड्डी लीग में से एक है
यूपीकेएल भारत की प्रमुख राज्य-स्तरीय कबड्डी लीग में से एक है, जो एक प्रोफेशनल, पारदर्शी और सबको साथ लेकर चलने वाले फॉर्मेट के जरिए पूरे उत्तर प्रदेश में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह लीग उभरते हुए एथलीटों के लिए अपने कौशल दिखाने और एक प्रोफेशनल कबड्डी करियर बनाने के लिए एक मंच के रूप में काम करती है।




