Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अभिनेत्री चित्रांगदा ने 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को किया साझा! जानें क्या कहा

Aryan
12 Dec 2025 3:00 PM IST
अभिनेत्री चित्रांगदा ने बैटल ऑफ गलवान में सलमान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को किया साझा! जानें क्या कहा
x

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' आने वाली है। वहीं इस फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी हैं, जिन्होंने हाल ही में सुपरस्टार के साथ काम करने पर बात की।


ऐसा पहली बार हुआ है जब चित्रांगदा की जोड़ी सलमान संग बनी है।


चित्रांगदा ने सलमान के साथ फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में काम करने एक्सपीरियंस साझा किया। इस फिल्म में वो उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं।



एक्ट्रेस ने बताया, एक एक के तौर पर हम सिर्फ स्क्रिप्ट में लिखी चीजों को ही निभा सकते हैं। लेकिन हमसे हमेशा कुछ ज्यादा करने की उम्मीद की जाती है।


उन्हें अपने अंदाज में एक्टिंग करना करना पसंद है, इसलिए सेट पर कई सीन्स अचानक और बिना किसी प्लानिंग के ही फिल्माए गए। उनका इतना बड़ा नाम है, मैं उनके लेवल तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही रही हूं।



चित्रांगदा ने आगे अपने किरदार पर बात करते हुए कहा कि एक्शन फिल्मों में इमोशनल एंकर बनना बहुत जरूरी होता है। भले तुम्हारा रोल छोटा सा क्यों ना हो, लेकिन तुम्हें उसमें चमकना चाहिए।



अगर तुमने बढ़िया काम कर दिया, चाहे सिर्फ पांच मिनट का रोल हो, लोग तुम्हें याद रखेंगे और यही असल में मायने रखता है।


अंत में चित्रांगदा ने 'बैटल ऑफ गलवान' फिल्म करने पर कहा,आर्मी बैकग्राउंड से आने की वजह से ये फिल्म मेरे बहुत करीब है। ये एक बहुत जरूरी कहानी है और इसमें हिस्सा बनने का मौका मिला, इसके लिए खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं।

Next Story