
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दावोस में अडानी का...
दावोस में अडानी का धमाका! दुनिया के 60 देशों की नजरें भारत पर टिकीं, जानें ऐसा क्या किया ऐलान

नई दिल्ली। दुनिया के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में एशिया के दूसरे नंबर के अमीर कारोबारी गौतम अडानी ने एक ऐसी ऐलान घोषणा की है, जिससे पूरी दुनिया आश्चर्यचकित हो गई है। दरअसल अडानी ने एविएशन, क्लीन एनर्जी, अबर्न इंफ्रा, डिजिटल प्लेटफॉर्म और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स में 6 अरब डॉलर के निवेश का ब्लूप्रिंट पेश किया है। इस निवेश का मकसद केवल व्यापार को बढ़ाना नहीं, बल्कि भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग और क्लीन एनर्जी हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इन जगहों पर होगा निवेश
दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की 56वीं वार्षिक बैठक में अपनी योजनाएं प्रस्तुत करते हुए अडानी ग्रुप ने कहा कि यह निवेश महाराष्ट्र, असम और झारखंड में किया जाएगा।
दुनिया की नजरें भारत पर टिकीं हैं
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के निदेशक प्रणव अदाणी ने भारत की बढ़ती डिजिटल ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा कि डेटा सेंटर के क्षेत्र में आज पूरी दुनिया की नजरें भारत पर टिकी है। वैश्विक कंपनियां भारत में अपना बेस बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
असम और पूर्वोत्तर भारत के लिए ऐलान
जानकारी के मुताबिक, ग्रुप ने असम में गुवाहाटी के लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सेंटर में रखते हुए विमानन एवं वैमानिकी परिवेश के विस्तार की जानकारी दी। इस एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2025 में किया था. इसका ऑपरेशन अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र में इन योजनाओं की होगी घोषणा
महाराष्ट्र में अडानी ग्रुप के प्रस्तावित निवेश शहरी पुनर्विकास, डिजिटल इंफ्रा और नेक्स्ट जेन की ऊर्जा प्रणालियों पर केंद्रित हैं। इनमें मुंबई की धारावी पुनर्विकास परियोजना, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और इससे जुड़े लॉजिस्टिक्स, वाणिज्यिक एवं आतिथ्य परिवेश शामिल है। इस कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम हर निवेशक का स्वागत करेंगे, चाहे वह अडानी ग्रुप हो या कोई अन्य क्योंकि निवेश के बिना हमारे युवाओं के लिए रोजगार सृजित नहीं होंगे।




