Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने रचा इतिहास! ऐसा करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने, जानें TOP 5 में कौन-कौन

Shilpi Narayan
2 Sept 2025 6:30 PM IST
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने रचा इतिहास! ऐसा करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने, जानें TOP 5 में कौन-कौन
x

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बड़ा कारनामा कर दिया है। वहीं ऐसा आज तक कोई एशियाई गेंदबाज नहीं कर पाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेले गए मैच में ये मुकाम हासिल किया।

राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की है

बता दें कि राशिद ने इस मैच में 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और इसी के साथ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राशिद ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में टॉप 5 में एक भी भारतीय गेंदबाज का नाम शामिल नहीं है। राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की है।

1- राशिद खान

एशिया कप के लिए राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। अफगानिस्तान के कप्तान और लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 में अब तक 98 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 165 विकेट हासिल कर लिए हैं। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और राशिद खान इससे पहले ही अपनी दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

2- टिम साउथी

न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी काफी समय से इस लिस्ट में नंबर वन चल रहे थे, लेकिन राशिद खान ने इस खिलाड़ी को पीछे कर दिया है। साउथी ने टी20 में 126 मैचों में 164 विकेट हासिल किए हैं। वहीं उन्होंने न्यूजीलैंड में ही अपना आखिरी मैच खेलते हुए दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

3- ईश सोढ़ी

टी20 में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के ही गेंदबाज का नाम है। ईश सोढ़ी टी20 में 126 मैच खेल चुके हैं, जिसमें इस गेंदबाज ने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।

4- शाकिब-अल-हसन

बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। शाकिब ने 129 मैचों में 149 विकेट चटकाए हैं। इस खिलाड़ी ने सितंबर 2024 में इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

5- मुस्तफिजूर रहमान

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजूर रहमान का नाम है। इस तेज गेंदबाज ने 113 मैचों में 142 विकेट चटकाए हैं।

Next Story