Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अफगानिस्तान के पलटवार से पाकिस्तान बौखलाया! सीजफायर का किया उल्लंघन, जानें पाक को किसने दी चेतावनी...

Aryan
12 Oct 2025 3:59 PM IST
अफगानिस्तान के पलटवार से पाकिस्तान बौखलाया! सीजफायर का किया उल्लंघन, जानें पाक को किसने दी चेतावनी...
x
पाकिस्तानी सेना ने स्पिन बोल्दक बॉर्डर, कंधार में ड्रोन स्ट्राइक किया है।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ चुका है। दोनों देशों के बीच एयरस्ट्राइक में कई जवानों की मौत हो गई। लेकिन बाद में दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने आज यानी रविवार को दोबारा सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने स्पिन बोल्दक बॉर्डर, कंधार में ड्रोन स्ट्राइक किया है।

पाक ने सीमा की संप्रभुता का किया उल्लंघन

जानकारी के अनुसार, स्पिन बोलदक बॉर्डर, कंधार में पाकिस्तानी सेना की ड्रोन स्ट्राइक में एक अफगानी की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बीती घटना होने के बाद दोनों पक्षों ने कुछ समय के लिए संघर्ष रोकने का प्रयास किया था। लेकिन पाकिस्तान ने इसकी अनदेखी कर दी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान फिर से अफगान सीमा का उल्लंघन करता है तो अफगान सुरक्षा बल करार जवाब देने के लिए तैयार है।

जबीउल्लाह मुजाहिद ने जानकारी साझा की

जबीउल्लाह मुजाहिद ने काबुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी साझा करते हुए बताया कि बीती रात यानी 11 अक्टूबर को अफगान सुरक्षा बलों और पाकिस्तानी सेना के बीच हुई झड़प में पाकिस्तान के 58 सैनिक मारे गए और 30 घायल हुए हैं। वहीं, अफगानिस्तान के भी लगभग 20 सदस्य शहीद हुए हैं। इस ऑपरेशन में अफगान बलों ने काफी हथियार अपने कब्जे में लिया है।

मुजाहिद ने लगाया आरोप

मुजाहिद ने पाकिस्तानी सेना और सरकार पर इस्लामिक स्टेट–खुरासान प्रांत के आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें अपने देश में पनाह देने का गंभीर आरोप लगाया है। मुजाहिद का कहना है कि ये आतंकवादी कराची और इस्लामाबाद के हवाई अड्डों से सीधे प्रशिक्षित करवाकर अफगानिस्तान भेज दिए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तेहरान और मॉस्को में हुए आतंकवादी हमलों की योजना भी पाकिस्तान ने बनाई गई थी।



Next Story