Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

10 साल बाद कंगना रनौत और आर माधवन एक फिर दिखेंगे साथ, नए प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ

Shilpi Narayan
18 July 2025 5:39 PM IST
10 साल बाद कंगना रनौत और आर माधवन एक फिर दिखेंगे साथ, नए प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ
x



मुंबई। तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स से अपनी जोड़ी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। इस जोड़ी को फैंस ने काफी प्यार दिया है। दोनों ने दो फिल्मों में साथ काम किया और इनकी दोनों पिक्चरें हिट साबित हुई हैं । अब 10 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर ये जोड़ी वापसी करने जा रही है। एक नए प्रोजेक्ट के लिए कंगना और माधवन ने हाथ मिलाया है।


मिली जानकारी के अनुसार कंगना रनौत और आर माधवन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म सर्कल में साथ नजर आएंगे। फैन्स दोनों की वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग फिल्म सर्कल एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया जाएगा।


रिपोर्ट की मानें तो कंगना-माधवन की फिल्म के लास्ट सीन्स हैदराबाद, तेलंगाना के जुबली हिल्स स्थित क्लब इल्यूजन में फिल्माए गए थे। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को भारत की अलग-अलग लोकेशन जैसे ऊटी, जयपुर, चेन्नई और हैदराबाद, में फिल्माया गया है। इस फिल्म का निर्माण टाइडेंट आर्ट के रवींद्रन कर रहे हैं।


दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर का कहना है कि यह फिल्म इस कैटेगरी में दर्शकों द्वारा पहले देखी गई किसी भी फिल्म से अलग है। मिली जानकारी के अनुसार फिल्म सर्कल को अपनी तरह का पहला साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताया जा रहा है। जिसकी वजह से फैंस में किरदारों और कहानी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। हालांकि फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। इसलिए फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं।

Next Story