
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 20 साल बाद भारत को...
20 साल बाद भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, 2030 में अहमदाबाद में होगा आयोजन

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत के अहमदाबाद को मिल गई है। ग्लासगो में आयोजित हुई 74 कॉमनवेल्थ सदस्यों की बैठक में भारत को मेजबानी दिए जाने की पुष्टि हुई. भारत की ओर से 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए एक आकर्षक दृष्टिकोण पेश किया गया।
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने आधिकारिक स्टेटमेंट दी
दरअसल, अहमदाबाद का नाम सामने रखा गया था। इसी के साथ अहमदाबाद में 'राष्ट्रमंडल खेल' सेंचुरी लगाने जा रहे हैं।
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट द्वारा जारी आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया गया कि जैसे ही अहमदाबाद को 2030 के खेलों की मेजबानी मिली, एसेंबली हॉल में 20 गरबा डांसर और 30 ढोल वाले आ गए और नाचने-गाने लगे। इस सांस्कृतिक प्रदर्शन ने वहां मौजूद अन्य देशों के प्रतिनिधियों को चौंका दिया।
101 पदक जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था
भारत ने आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। भारतीय एथलीटों ने उस संस्करण में 101 पदक जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन पहली बार 1930 में हुआ था, जिसकी मेजबानी कनाडा ने की थी। अब भारत का अहमदाबाद 100वें कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है।




