Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया का होगा मुकाबला, जानें टेस्ट, वनडे और T20 का शेड्यूल

Aryan
27 Oct 2025 6:40 PM IST
ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया का होगा मुकाबला, जानें टेस्ट, वनडे और T20 का शेड्यूल
x
साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के लिए टेंबा बावुमा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया दौरा पर है। भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में 2-1 से वनडे सीरीज गंवा दी है। वहीं अब टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के लिए टेंबा बावुमा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

साउथ अफ्रीका टीम करेगी भारत दौरा

दरअसल साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 14 नवंबर से शुरू होगा जाएगा। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। टेस्ट और वनडे सीरीज होने के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

India vs South Africa Test Series

पहला टेस्ट- शुक्रवार,14 नवंबर, कोलकाता

दूसरा टेस्ट- शनिवार, 22 नवंबर, गुवाहाटी

India vs South Africa, ODI series

पहला वनडे- रविवार, 30 नवंबर, रांची

दूसरा वनडे- बुधवार, 3 दिसंबर, रायपुर

तीसरा वनडे- शनिवार, 6 दिसंबर,विशाखापट्टनम

India vs South Africa, T20I series

पहला टी20- मंगलवार, 9 दिसंबर, कटक

दूसरा टी20- गुरुवार, 11 दिसंबर,चंडीगढ़

तीसरा टी20- रविवार, 14 दिसंबर, धर्मशाला

चौथा टी20- बुधवार, 17 दिसंबर, लखनऊ

पांचवां टी20- शुक्रवार, 19 दिसंबर, अहमदाबाद

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम के नाम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, रियान रिकल्टन, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, ट्रिस्टन स्टब्स, कगिसो रबाडा और काइल वेरेने।

Next Story