Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फिलीपीन के राष्ट्रपति बनने के बाद मार्कोस जूनियर पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगे, समुद्री सहयोग पर जोर

Aryan
5 Aug 2025 10:26 AM IST
फिलीपीन के राष्ट्रपति बनने के बाद मार्कोस जूनियर पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगे, समुद्री सहयोग पर जोर
x
फिलीपीन के राष्ट्रपति ने सोमवार से भारत के पांच दिवसीय राजकीय दौरे की शुरुआत की है

नई दिल्ली। फिलीपीन के राष्ट्रपति बनने के बाद मार्कोस जूनियर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात करेंगे। भारत और फिलीपीन दोनों ही दक्षिण चीन सागर में स्वतंत्र नौवहन के पक्ष में हैं, इसलिए यह मुलाकात समुद्री सहयोग के लिए भी अहम मानी जा रही है। इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार शाम फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर से मुलाकात की थी।

मार्कोस जूनियर का यह पहला भारत दौरा

राष्ट्रपति बनने के बाद मार्कोस जूनियर का यह पहला भारत दौरा है, जो भारत-फिलीपीन राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है। भारत और फिलीपीन के बीच राजनयिक संबंध नवंबर 1949 में स्थापित हुए थे। वहीं फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर इस समय भारत में हैं। यहां आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी समकक्ष द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

मार्कोस राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

आज राष्ट्रपति मार्कोस राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद वह हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय करेंगे। इस दौरान समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी होगा। दौरे के अंतिम दो दिनों में मार्कोस बेंगलुरु का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर पहले भी मिल चुके हैं। अक्तूबर 2024 में दोनों की मुलाकात लाओस में हुई थी। इससे पहले वह सितंबर 2023 में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भी मिले थे।

एस जयशंकर ने की थी मुलाकात

इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर से मुलाकात की थी। जयशंकर ने कहा कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली उनकी वार्ता द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करेगी। फिलीपीन के राष्ट्रपति ने सोमवार से भारत के पांच दिवसीय राजकीय दौरे की शुरुआत की है। दिल्ली पहुंचने पर राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Next Story