Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कोहली की आलोचना के बाद मांजरेकर ने फिर दिया नया बयान! कहा- द्विपक्षीय सीरीज की अहमियत नहीं, गंभीर-गिल का किया समर्थन

Anjali Tyagi
21 Jan 2026 10:30 AM IST
कोहली की आलोचना के बाद मांजरेकर ने फिर दिया नया बयान! कहा- द्विपक्षीय सीरीज की अहमियत नहीं, गंभीर-गिल का किया समर्थन
x

नई दिल्ली। संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज (2-1) में भारत की हार के बाद द्विपक्षीय सीरीज के महत्व को कम बताते हुए मुख्य कोच गौतम गंभीर का बचाव किया है। मांजरेकर का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में केवल विश्व कप ही मायने रखते हैं और द्विपक्षीय सीरीज के नतीजों को क्रिकेट प्रशंसक कुछ ही समय में भूल जाते हैं।

वनडे में सिर्फ वर्ल्ड कप जरूरी है...

संजय मांजरेकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम वीडियो में ऐसा बयान दिया जो बहस का मुद्दा बन गया। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो आज 50 ओवर क्रिकेट में असली मायने सिर्फ वर्ल्ड कप के हैं, चैंपियंस ट्रॉफी के भी नहीं। अगर आप कोशिश करें और पिछली तीन चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं को याद करें, तो आपको मुश्किल होगी, लेकिन 50 ओवर वर्ल्ड कप के विजेता हर कोई याद रखता है।' उनके अनुसार टीम को इस समय झटके मिलते रहें तो बेहतर है, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले गलतियों को सुधारने का मौका मिल जाता है।

'दो हफ्तों बाद सब नतीजा भूल जाते है'

मांजरेकर ने द्विपक्षीय सीरीज के महत्व पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा, 'ये द्विपक्षीय सीरीज शेड्यूल्ड होती हैं, लेकिन असल में वार्म-अप मैच जैसी होती हैं। इन पर ज्यादा पढ़ने की जरूरत नहीं होती। सच्चाई यह है कि दो हफ्तों बाद कोई भी क्रिकेट फैन इस वनडे सीरीज के नतीजों को याद भी नहीं रखेगा।' उन्होंने यह भी कहा कि किसी वर्ल्ड कप से पहले की फॉर्म से यह तय नहीं होता कि वर्ल्ड कप कौन जीतेगा।

विराट कोहली के साथ भी हुआ था विवाद

इस बयान से पहले मांजरेकर ने विराट कोहली की आलोचना करते हुए वनडे को सबसे आसान फॉर्मेट बताया था और उनके टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के फैसले पर सवाल उठाए थे। इस पर कोहली के भाई विकास कोहली ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैदान के बाहर बैठकर टिप्पणी करना आसान है।

Next Story