Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद सूर्या ने ली चुटकी, कहा- हमारी कोई राइवलरी है ही नहीं...

Anjali Tyagi
22 Sept 2025 11:00 AM IST
पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद सूर्या ने ली चुटकी, कहा- हमारी कोई राइवलरी है ही नहीं...
x
सूर्या ने कहा जब एकतरफा नतीजे हों तो यह सिर्फ अच्छा क्रिकेट कहलाता है, राइवलरी नहीं।'

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाते हुए लगातार दूसरी बार हरा दिया। एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान टीम को ध्वस्त करते हुए मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। ऐसे में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बयान दिया जो वायरल हो गया है। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पाकिस्तान से हमारी कोई राइवलरी है ही नहीं। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं बची है।

क्या सूर्यकुमार यादव ने

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने भारतीय कप्तान से पूछा कि क्या पाकिस्तान की टीम इस बार ज्यादा प्रतिस्पर्धी थी। इस सवाल के जवाब में सूर्यकूमार यादव ने कहा,"'मुझे लगता है कि आपको प्रतिद्वंद्विता के बारे में सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि प्रतिद्वंद्विता तब होती है जब दोनों टीमें 15-20 मैच खेलती हैं और कोई एक टीम 8-7 से आगे होती है तो उसे अच्छा क्रिकेट या राइवलरी कहते हैं। लेकिन जब एकतरफा नतीजे हों तो यह सिर्फ अच्छा क्रिकेट कहलाता है, राइवलरी नहीं।' कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मुस्कुराते हुए आगे कहा कि ‘3-0, 10-1 मुझे नहीं पता कि आंकड़े क्या हैं, लेकिन यह अब कोई राइवलरी नहीं है। सूर्यकुमार यादव का यह बयान खूब वायरल हो रहा है।

एशिया कप 2025 सुपर-4 की अंक तालिका

पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया सुपर-4 की अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है। बांग्लादेश दूसरे नंबर पर है, जिसने शनिवार को श्रीलंका को हराया था. भारत और बांग्लादेश के 2-2 अंक है, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर टीम इंडिया (0.689) बांग्लादेश (0.121) से आगे हैं।

श्रीलंका और पाकिस्तान सुपर-4 का अपना-अपना पहला मैच हार गई। श्रीलंका -0.121 की नेट रन रेट के साथ तीसरे और पाकिस्तान 0.689 की नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है।

Next Story