Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चुनाव हार के बाद जन सुराज का बड़ा फैसला, पंचायत से प्रदेश स्तर तक संगठन भंग

DeskNoida
22 Nov 2025 11:20 PM IST
चुनाव हार के बाद जन सुराज का बड़ा फैसला, पंचायत से प्रदेश स्तर तक संगठन भंग
x
यह फैसला शनिवार को शेखपुरा हाउस में हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिया गया, जहां प्रशांत किशोर और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती मौजूद थे।

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश इकाई तक पूरे संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। यह फैसला शनिवार को शेखपुरा हाउस में हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिया गया, जहां प्रशांत किशोर और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती मौजूद थे।

पार्टी की ओर से बताया गया है कि आने वाले डेढ़ महीने में नए सिरे से संगठन का निर्माण किया जाएगा। हालांकि, नई संरचना बनने तक वर्तमान भंग कमेटी ही काम संभालती रहेगी। इस प्रक्रिया के तहत पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को राज्य के सभी 12 प्रमंडलों की जिम्मेदारी सौंपी है। ये नेता अपने अधीनस्थ जिलों में प्रभावी और सक्रिय संगठनात्मक ढांचा तैयार करेंगे।

जन सुराज के प्रवक्ता सैयद मसीहउद्दीन ने बताया कि पार्टी की यह टीम चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा करेगी और अनुशासनहीनता या भीतरघात में शामिल नेताओं की रिपोर्ट तैयार कर नेतृत्व को सौंपेगी। साथ ही रणनीति, कार्यशैली और आगामी संगठन निर्माण पर व्यापक चर्चा होगी।

पार्टी ने घोषणा की कि 21 दिसंबर को पटना में विशेष बैठक होगी, जिसमें शीर्ष नेतृत्व जिलों के प्रमुख नेताओं से सीधा फीडबैक लेगा और आगामी दिशा तय करेगा।

बैठक में कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए, जिनमें पूर्व सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस.के. सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी. सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता वाई.वी. गिरि, पूर्व IAS और IPS अधिकारी समेत कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां मौजूद थीं।

गौरतलब है कि हालिया विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी। पार्टी के 99 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी और उसे मात्र 3.5 प्रतिशत वोट शेयर मिला।

Next Story