Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बोटोक्स और सर्जरी पर ट्रोलिंग झेलने के बाद भूमि पेडनेकर ने तोड़ी चुप्पी! कहा-हर किसी की अपनी पसंद होती है

Shilpi Narayan
29 July 2025 2:18 PM IST
बोटोक्स और सर्जरी पर ट्रोलिंग झेलने के बाद भूमि पेडनेकर ने तोड़ी चुप्पी! कहा-हर किसी की अपनी पसंद होती है
x

मुंबई। इंडस्ट्री में सितारों को फिलर्स, बोटोक्स और सर्जरी को लेकर अक्सर बहस होती है साथ ही एक्टर और एक्ट्रेस को इसे लेकर आलोचनाएं भी झेलनी पड़ती हैं। वहीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पर भी सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने का आरोप लगाए हैं। अब भूमि ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है।


भूमि पेडनेकर को लेकर पिछले कई वर्षों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि उन्होंने सर्जरी कराई है। लेकिन खुद भूमि ने ऐसी अटकलों पर हमेशा इनकार ही किया है। अब हाल ही में उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में खुलकर बात की है।


भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि हर किसी की अपनी पसंद होती है। हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां लोगों को अपनी पसंद खुद चुननी चाहिए। मैं कोई नहीं होती, जो लोगों की पसंद पर अपनी कोई राय बना सकूं।


बोटोक्स और सर्जरी को लेकर भूमि ने आगे कहा कि मुझे यह भी लगता है कि इस पर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। अभिनेत्री ने अपनी डाइट को लेकर बताया कि देसी घी उनके नियमित खाने में शामिल होता है। लोग इससे बहुत डरते हैं, लेकिन मेरे खाने में एक चीज जरूर शामिल है और वह है वसा। मैं अपने खाने में घी बहुत ज्यादा लेती हूं।


वहीं उन्होंने आगे कहा कि बस फर्क इतना है कि मैं घी में खाना नहीं बनाती। मैं इसे खाने के ऊपर डालकर खाती हूं। इसे अपनी रोटी पर या इडली में डालकर खाएं, यह आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।

Next Story