Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जय भानुशाली संग तलाक के बाद माही विज ने खुद का सपना किया पूरा, खबर जानकर कहेंगे अच्छा ऐसा भी होता है

Shilpi Narayan
16 Jan 2026 7:30 PM IST
जय भानुशाली संग तलाक के बाद माही विज ने खुद का सपना किया पूरा, खबर जानकर कहेंगे अच्छा ऐसा भी होता है
x



मुंबई। माही विज जय भानुशाली से तलाक के बाद से ही सुर्खियों में हैं। यहां तक कि अभिनेत्री को पर्सनस लाइफ को लेकर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। वहीं ट्रोलर को अभिनेत्री ने करारा जवाब भी दिया था।


बता दें जय संग तलाक के बाद माही ने अपने खास दोस्त नदीम कुरैशी के जन्मदिन पर पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में नदीम को माही ने अपना प्यार बताया था। एक्ट्रेस ने पोस्ट में ये भी लिखा था कि उन्होंने उन्हें दिल से चुना है।


जय और माही बच्चों की परवरिश एक साथ करेंगे। इनके तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया। वहां, तलाक के बाद माही विज ने अपना एक बड़ा सपना पूरा कर लिया है। दरअसल, खुद को उन्होंने एक नई कार गिफ्ट की है। जय भानुशाली संग तलाक के बाद माही ने खुद के लिए एक नई कार खरीदी है।


हालांकि सोशल मीडिया पर माही ने खुद अपनी नई कार की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में माही पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए कार के संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। माही इस ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लगीं। वहीं आरती सिंह ने माही की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि मैं बहुत-बहुत खुश हूं, ऐसे 10वीं गाड़ी ले तू। तू सिर्फ खुशियों की हकदार है...मजबूत लड़की...भगवान तुझे हमेशा आशीर्वाद दे।


इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने माही और नदीं के रिश्ते पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया। उसके बाद माही ने उन लोगों की जमकर क्लास लगाई, जिन्होंने नदीम संग रिश्ते पर ट्रोल किया था। माही ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उन लोगों पर थू है जो इस तरह की गंदगी को फैला रहे हैं।

Next Story