
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जायसवाल के मंत्री बनने...
जायसवाल के मंत्री बनने के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष के पद को लेकर चर्चा तेज! जानें बीजेपी के इस नियम के बारे में

पटना। बिहार में नीतीश कुमार ने आज सीएम के तौर पर 10 वीं बार सीएम पद की शपथ ली है। इस दौरान नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी खेमे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी CM के तौर पर शपथ ली है। लेकिन इस वक्त एक बात की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, बिहार बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है। जिससे इन्हें लेकर एक सवाल उठने लगा है।
जायसवाल की जगह नए अध्यक्ष के चुनाव की होगी शुरू कवायद
बता दें कि अब बीजेपी के बिहार इकाई का अध्यक्ष जल्द बदला जा सकता है। दरअसल, बिहार बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल को नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है। वह फिलहाल विधान परिषद् के सदस्य भी हैं। वहीं बीजेपी में एक व्यक्ति, एक पद का विधान है, ऐसे में जल्द ही दिलीप जायसवाल की जगह नए अध्यक्ष के चुनाव की कवायद शुरू हो जाएगी। हालांकि जायसवाल को गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। वह इससे पहले भी बिहार में सरकार में रेवेन्यू और जमीन मामलों के विभाग के मुखिया रह चुके हैं।
जायसवाल को साल 2024 में किया अध्यक्ष नियुक्त
जायसवाल के बाद अब बीजेपी किसको बिहार इकाई की जिम्मेदारी देगी, यह देखना दिलचस्प होगा। सम्राट चौधरी के डिप्टी सीएम बनने के बाद दिलीप जायसवाल को साल 2024 में बिहार बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वहीं अब देखने होगा कि आगे बिहार में बीजेपी नए अध्यक्ष कौन होते हैं।




