Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आईपीएल में रिकॉर्ड बनाने के बाद वैभव सूर्यवंशी पहुंचे घर, हुआ भव्य स्वागत, देखें वीडियो

Shilpi Narayan
23 May 2025 6:19 PM IST
आईपीएल में रिकॉर्ड बनाने के बाद वैभव सूर्यवंशी पहुंचे घर, हुआ भव्य स्वागत, देखें वीडियो
x


समस्तीपुर। आईपीएल के सीजन 18 को जब भी याद किया जाएगा उसमें वैभव सूर्यवंशी का नाम जरूर लिया जाएगा। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन वैभव के प्रदर्शन ने लोगों को दिल जीत लिया। आज हर किक्रेट फैंस के जुबान पर वैभव का नाम है। वह अब अपने घर समस्तीपुर लौट गए हैं, जहां उनके परिवार ने उनका स्वागत किया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

35 गेंदों में लगाया रिकॉर्ड शतक शामिल

बता दें कि अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में ऐतिहासिक शतक जड़ा। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब वह 13 साल के थे। अपनी छोटी उम्र के कारण वह सुर्खियों में आए, इसके बाद जब उन्होंने डेब्यू किया तो बता दिया कि वह किस शैली के बल्लेबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें गुजरात के खिलाफ लगाया 35 गेंदों में लगाया रिकॉर्ड शतक शामिल है। जब वह अपने घर लौटे, तो उनके दोस्तों और उनके परिवार वालों ने स्वागत किया। उन्होंने केक काटा, उन्हें माला पहनाई गई।

क्रिकेट के गुर उन्हें उनके पिता ने सिखाए

वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर, बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था। अभी वह वहीं रहते हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में वह बिहार क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। उनको लेकर कहा जाता है कि उन्होंने 4 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया। वहीं शुरुआत में क्रिकेट के गुर उन्हें उनके पिता ने सिखाए। इसके बाद 9 साल की उम्र में उन्हें क्रिकेट अकादमी में ज्वाइन करवाया।

Next Story