
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- SILVER SCREEN पर धमाल...
SILVER SCREEN पर धमाल मचाने के बाद OTT पर छाने को तैयार आलिया भट्ट, अगली फिल्म को लेकर चर्चा तेज

मुंबई। आलिया भट्ट बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अगल पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। यहां तक कि बहुत ही कम समय में ए लिस्टर्स एक्ट्रेस की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
वहीं आलिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि उन्होंने कई फिल्मों में अपने अक्टिंग से अलग छाप छोड़ी है। जिसमें गंगूबाई काठियावाड़ी, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां और राजी, हाइवे जैसी फिल्म शामिल हैं।
लेकिन आलिया ने इसी के साथ ही फिल्म 'डार्लिंग्स' के साथ ओटीटी पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली।
2022 में रिलीज हुई डार्लिंग्स के बाद आलिया भट्ट एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर रही हैं। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म के बाद एक और बड़ी मूवी पर काम कर रही हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
हालांकि साल 2016 में प्रदर्शित फिल्म रॉक आन 2 में अभिनेता फरहान अख्तर के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थीं लेकिन शूजात सौदागर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए श्रद्धा से पहले अभिनेत्री आलिया भट्ट से संपर्क किया गया था। उस समय फिल्म उड़ता पंजाब करने के कारण आलिया रॉक आन 2 का हिस्सा नहीं बन पाईं।
अब शूजात और आलिया एकसाथ काम करने के लिए तैयार हैं। आलिया ने साल 2022 में प्रदर्शित अपनी फिल्म 'डार्लिंग्स' से फिल्म निर्माण में भी कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने अपनी प्रोडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन के अंतर्गत अपनी एक और फिल्म जिगरा भी बनाई।
हालांकि आलिया को लेकर अब खबरें हैं कि बतौर प्रोड्यूसर वह अपनी अगली फिल्म शूजात के साथ बनाने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए बन रही है।
इस रिपोर्ट में कहा गया कि इसमें आलिया और शूजात की योजना कुछ नवोदित कलाकारों को कास्ट करने की है। फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा है और जल्द ही मूवी की शूटिंग शुरू हो सकती है।
आलिया भट्ट एक तरफ जहां फिल्मों को प्रोड्यूस करने पर पूरा ध्यान दे रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनके हाथ में बतौर एक्टर 2 बड़ी फिल्में हैं।
दरअसल, उनकी फिल्म 'अल्फा' के साथ यशराज के स्पाई यूनिवर्स में एंट्री हो चुकी है जबकि दूसरी ओर वह 'लव एंड वॉर' की शूटिंग व्यस्त हैं, जिसमें उनकी जोड़ी विक्की कौशल और रणबीर कपूर संग दिखाई देगी, ये फिल्म 2026 मार्च में रिलीज होगी।