Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यूपी के डीजीपी ने किया बड़ा ऐलान! यूपी पुलिस सतर्क और संसाधनों से लैस, जानें क्या

Varta24 Desk
7 May 2025 12:15 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी के डीजीपी ने किया बड़ा ऐलान! यूपी पुलिस सतर्क और संसाधनों से लैस, जानें क्या
x
यूपी पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों के साथ समन्वय करने और महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया गया है।

लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत जश्न का माहौल है। आज हर वो भारतीय जो पहलगाम हमले के बाद पाक के खिलाफ बदले की कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उनके लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ी घोषणा की है।

महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा मजबूत करने का दिया निर्देश

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने एक्स हैंडल से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों के साथ समन्वय करने और महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया गया है।

प्रदेश में आज रेड अलर्ट घोषित

बता दें कि डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ सशस्त्र बलों द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पूरे प्रदेश में आज रेड अलर्ट घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस सतर्क है और संसाधनों से लैस है। राज्य के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Next Story