
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पाकिस्तानी रक्षा...
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बाद अब बिलावल भुट्टो का कुबूलनामा, कहा- ‘ये पाकिस्तान का इतिहास रहा है..’

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तानी नेता-मंत्री लगातार इसे लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बाद अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बयान सामने आया है। उन्होंने भी पाकिस्तान के आतंकवाद का पनाहगार होने की बात कबूल ली है।
क्या बोले बिलावल भुट्टो?
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बिवावल भुट्टो ने कहा कि जहां तक रक्षा मंत्री ने कहा है, मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है कि पाकिस्तान का एक अतीत है, नतीजतन, हमने भुगता है। पाकिस्तान ने भुगता है। हम चरमपंथ की लहर से गुजरे हैं। लेकिन हमने जो झेला है, उसके परिणामस्वरूप हमने अपने सबक भी सीखे हैं। इस समस्या को हल करने के लिए हमने आंतरिक सुधार अपनाए हैं।
भुट्टो ने आगे कहा कि जहां तक पाकिस्तान के इतिहास का सवाल है। यह सच है, यह ऐसा कुछ नहीं है, जिसमें हम आज हिस्सा ले रहे हैं। यह सच है कि यह हमारे इतिहास का एक दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा है।
अगर हमें उकसाया तो हम युद्ध के लिए तैयार हैं
इससे पहले भी गुरुवार को एक रैली के दौरान बिलावल भुट्टो ने बयानबाजी की थी। उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है। इस्लाम एक शांतिपूर्ण धर्म है। हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर कोई हम पर हमला करता है, तो उसे भी युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। हम युद्ध का ढोल नहीं पीटते हैं, लेकिन अगर उकसाया गया तो एकजुट पाकिस्तान की दहाड़ कानफोड़ू होगी।