
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- काबुल पर पाक के एयर...
काबुल पर पाक के एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने की अफगानिस्तान में दूतावास खोलने की घोषणा... और तिलमिलाएगा पाकिस्तान

नई दिल्ली। तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी इन दिनों भारत आए हुए हैं। इससे जाहिर है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच कूटनीतिक रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। इस रिश्ते से बौखला कर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयर स्ट्राइक कर दिया। इसके बाद एक खास बात सामने आई है कि नई दिल्ली में आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने काबुल में भारत का दूतावास खोलने का ऐलान कर दिया है। जाहिर है कि इससे पाकिस्तान और तिलमिला जाएगा।
उच्चायोग अब दूतावास में होगा तब्दील
दरअसल, अफगानिस्तान में अब तक केवल रूस और पाकिस्तान का ही दूतावास है। काबुल में भारत का उच्चायोग है, लेकिन अभी तक दूतावास में परिवर्तित नहीं किया गया है। तालिबानी शासन होने के बाद से ही भारत ने चुप्पी साध रखा था। लेकिन आज भारत ने वहां पर दूतावास खोलने की घोषणा की है। इस बाद का फैसला अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुताकी के साथ भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की द्विपक्षीय बैठक के बाद लिया गया है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा
जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान में विकास और मानवीय सहायता का काम भारत पहले की तरह ही करता रहेगा। इसके अलावा भारत ने अफगानिस्तान में जिन-जिन प्रोजेक्ट को करने का ऐलान किया था। उसे हम फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि भारत ने अफगानिस्तान को 20 एंबुलेंस देने का भी ऐलान किया है।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुताकी ने कहा
बैठक के दौरान अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुताकी ने कहा कि भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों का साथ दिया है। हम भारत के विरूद्ध किसी भी तरह की साजिश को बर्दाशत नहीं करेगें। जानकारी के मुताबिक, दोनों देश के बीच क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म पर भी चर्चा हुई है।
गौरतलब है कि तालिबान शासन के पहले विदेश मंत्री मुताकी हैं। अभी ये नई दिल्ली एक सप्ताह के दौरे पर आए हैं।