Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रोहित के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का किया ऐलान! जानें क्या कहा

Varta24 Desk
12 May 2025 12:06 PM IST
रोहित के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का किया ऐलान! जानें क्या कहा
x

नई दिल्ली। विराट कोहली के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पिछले काफी दिनों विराट टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की बात चल रही थी। हालांकि इसको लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थी कि रोहित के बाज विराट कोहली सन्यास ले सकते हैं। वहीं अब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट किया है।

टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहनी थी

बता दें कि विराट कोहली ने पोस्ट में लिखा कि 14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।

मैं हमेशा पीछे मुड़कर देखता हूं

वहीं विराट ने आगे कहा कि सफेद कपड़ों में खेलने के बारे में कुछ बहुत ही निजी है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।

मैं खेल के लिए, मैदान पर जिन लोगों के साथ खेला, उनके लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस रास्ते पर देखा। मैं हमेशा पीछे मुड़कर देखता हूं।

रोहित की जगह कप्तानी किसे मिलेगी

जहां पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट से सन्यास लेने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही सवाल उठ रहा है कि टीम में रोहित की जगह कप्तानी किसे मिलेगी। वहीं इस रेस में सबसे आगे गिल और पंत का चल रहा है।

Next Story