Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रोहित के बाद विराट कोहली के भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की संभावना

Aryan
10 May 2025 10:09 AM IST
रोहित के बाद विराट कोहली के भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की संभावना
x
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में खेली कई ऐतिहासिक पारी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली के भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि विराट कोहली की तरफ से या बीसीसीआई की तरफ से नहीं हुई है। अगले महीने होने वाली इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज के लिए भारत को झटका लग सकता है।

रोहित शर्मा ने लिया सन्यास

भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले स्टार कप्तान और खतरनाक खिलाड़ी रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया। इससे पहले रोहित शर्मा t20 से संन्यास ले चुके हैं। टेस्ट और t20 से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।

विराट कोहली के संन्यास की आशंका

सूत्रों के अनुसार विराट कोहली ने बीसीसीआई को ये जानकारी दी कि वह भी टेस्ट से विदाई लेना चाहते हैं। बीसीसीआई के एक टॉप लेवल के अधिकारी ने उन्हें फिर से एक बार अपना फैसला लेने के बारे में दोबारा सोचने को कहा है।

विराट कोहली ने कई बेहतरीन पारियां खेली

विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में किंग्सटन में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पिछले टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला है, जो जनवरी 2025 में खेला गया। उसमें उन्होंने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए।

Next Story