Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

समझौता खत्म होने के बाद इस्राइल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए, 23 की मौत

Aryan
18 April 2025 9:08 AM IST
समझौता खत्म होने के बाद इस्राइल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए, 23 की मौत
x

नई दिल्ली। समझौता खत्म होने के बाद इस्राइल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। इस हमले में 23 लोगों की मौत हो चुकी है। खलील अल-हय्या का कहना है कि हमास इस्राइली जेलों में बंद फलस्तीनी लोगों की एक निश्चित संख्या के बदले में इस्राइली बंधकों को रिहा करने को तैयार है। पिछले महीने ही हमास के साथ युद्ध विराम समझौता खत्म हुआ था।

अब तक इन हमलों में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। इस्राइल और हमास के बीच जारी जंग थमती नहीं दिख रही है। गाजा पट्टी के लोगों को नेतन्याहू के कहर का सामना करना पड़ रहा है। हमास के गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या ने एक व्यापक समझौते का प्रस्ताव रखा है। खलील अल-हय्या का कहना है कि हमास इस्राइली जेलों में बंद फलस्तीनी लोगों की एक निश्चित संख्या के बदले में इस्राइली बंधकों को रिहा करने को तैयार है। खलील ने कहा कि वह यह समझौता करने के लिए तत्काल राजी हैं।

हमास के गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या ने टेलीविजन पर दिए गए एक बयान में कहा कि हमास गाजा में किसी भी आशिंक युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इस्रराइली पीएम नेतन्याहू आंशिक समझौतों का प्रयोग अपने राजनीतिक एजेंडे को छिपाने के लिए करते हैं। हमास के प्रमुख वार्ताकार खलील अल-हय्या ने कहा कि हमास गाजा क्षेत्र में पूर्णतया शांति और इस्राइल की जेल में बंद फलस्तीनियों के बदले सभी बंधकों को रिहा करने का एक व्यापक प्रस्ताव चाहता है।

Next Story