Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत-EU डील के बाद पीएम मोदी ने कहा-10 सालों में हमारा ट्रेड दोगुना होकर 180 बिलियन यूरो तक पहुंचा...

Shilpi Narayan
27 Jan 2026 5:01 PM IST
भारत-EU डील के बाद पीएम मोदी ने कहा-10 सालों में हमारा ट्रेड दोगुना होकर 180 बिलियन यूरो तक पहुंचा...
x

नई दिल्ली। इंडिया-EU बिजनेस फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूरोपियन यूनियन काउंसिल और कमीशन के प्रेसिडेंट का यह इंडिया दौरा कोई आम डिप्लोमैटिक दौरा नहीं है। यह इंडिया-यूरोपियन यूनियन रिश्तों में एक नए दौर की शुरुआत है। पहली बार यूरोपियन यूनियन के लीडर इंडिया के रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन में चीफ गेस्ट के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं।

बड़े लेवल पर यूनियन बिजनेस फोरम हो रहा है

इंडिया के इतिहास का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट इंडिया और यूरोपियन यूनियन के बीच हो रहा है और आज कई CEO के साथ एक बड़े लेवल पर इंडिया-यूरोपियन यूनियन बिजनेस फोरम हो रहा है। ये सभी कामयाबियां दुनिया की दो सबसे बड़ी डेमोक्रेटिक ताकतों के बीच हो रहे पहले कभी न हुए अलाइनमेंट को दिखाती हैं। इंडिया-EU बिजनेस फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह अलाइनमेंट कोई एक्सीडेंट नहीं है।

यूरोपियन यूनियन में 1,500 इंडियन कंपनियां मौजूद हैं

पीएम ने कहा कि मार्केट इकॉनमी के तौर पर, हम कॉमन वैल्यूज शेयर करते हैं, ग्लोबल स्टेबिलिटी के लिए हमारी प्रायोरिटीज शेयर हैं और ओपन सोसाइटीज के तौर पर हमारे लोगों के बीच एक नैचुरल कनेक्शन है। इसी मजबूत बुनियाद पर हम अपनी पार्टनरशिप को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। हम इसे दुनिया की सबसे असरदार पार्टनरशिप में से एक बना रहे हैं और इसके नतीजे साफ़ दिख रहे हैं। पिछले 10 सालों में हमारा ट्रेड दोगुना होकर 180 बिलियन यूरो तक पहुंच गया है। इंडिया में 6,000 से ज़्यादा यूरोपियन कंपनियां ऑपरेट कर रही हैं। इंडिया में यूरोपियन यूनियन से 120 बिलियन यूरो से ज़्यादा का इन्वेस्टमेंट है। यूरोपियन यूनियन में 1,500 इंडियन कंपनियां मौजूद हैं।

हमारे किसानों और मछुआरों को इसका सीधा फायदा होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "EU में भारतीय इन्वेस्टमेंट लगभग 40 बिलियन यूरो तक पहुंच गया है। आज, भारत और यूरोपियन कंपनियों के बीच R&D, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज समेत हर सेक्टर में गहरा सहयोग है, और आप जैसे बिज़नेस लीडर्स इसके ड्राइवर और बेनिफिशियरी दोनों हैं। अब इस पार्टनरशिप को पूरे समाज की पार्टनरशिप में बदलने का समय है। इसी विजन के साथ, हमने आज एक कॉम्प्रिहेंसिव FTA को फाइनल किया है। इससे भारत के लेबर-इंटेंसिव प्रोडक्ट्स के लिए यूरोपियन यूनियन मार्केट तक आसान पहुच मिलेगी। इसमें टेक्सटाइल, जेम्स और ज्वेलरी, ऑटो पार्ट्स और इंजीनियरिंग गुड्स शामिल हैं। फल, सब्ज़ियां, प्रोसेस्ड फूड और मरीन प्रोडक्ट्स को नए मौके मिलेंगे। हमारे किसानों और मछुआरों को इसका सीधा फायदा होगा।

आज ग्लोबल बिजनेस में बहुत उथल-पुथल

पीएम ने कहा कि हमारे सर्विस सेक्टर को भी फायदा होगा। IT, एजुकेशन, ट्रेडिशनल मेडिसिन और बिजनेस सर्विसेज सेक्टर्स को खास तौर पर फायदा होगा। आज ग्लोबल बिजनेस में बहुत उथल-पुथल है। हर कंपनी अपनी मार्केट स्ट्रेटेजी और पार्टनरशिप को फिर से देख रही है। ऐसे समय में, यह FTA बिजनेस की दुनिया के लिए एक साफ और पॉज़िटिव मैसेज है। यह दोनों तरफ की बिज़नेस कम्युनिटीज के लिए एक काबिल, विश्वसनीय और भविष्योन्मुखी साझेदारी है।

Next Story