
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ट्रंप और पुतिन की...
ट्रंप और पुतिन की मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर की बात! इस दिन होगी दोनों नेताओं की मुलाकात

नई दिल्ली। व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की है। ट्रंप ने आज नाटो नेताओं से भी फोन पर लंबी बात की है। अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच हुए सम्मेलन में कोई समझौता नहीं हो पाया।
दोनों नेताओं ने यूक्रेन पर एक सहमति बना ली है
दरअसल, दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक बैठक हुई। लेकिन बैठक में क्या सहमति बनी, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बैठक के बाद दावा किया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन पर एक सहमति बना ली है। साथ ही पुतिन ने यूरोप को शांति की कोशिशों को बाधित न करने की चेतावनी भी दी। हालांकि ट्रंप ने साफ कहा कि जब तक कुछ अंतिम तौर पर तय नहीं हो जाता, तब तक कोई समझौता नहीं माना जा सकता।
युद्धविराम के मामले में आगे की जिम्मेदारी जेलेंस्की की है
हालांकि अलास्का से रवाना होने से पहले ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि युद्धविराम के मामले में आगे की जिम्मेदारी यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की है कि वे इसे पूरा करें। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि इसमें यूरोपीय देशों की भी कुछ भागीदारी होगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह अगले हफ्ते वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ फोन पर लंबी बातचीत की है।
युद्ध को समाप्त करने से संबंधित सभी विवरणों पर करेंगे चर्चा
इस बातचीत के बाद ही जेलेंस्की ने अमेरिका जाकर ट्रंप से मिलने की बात कही। जेलेंस्की ने कहा कि अलास्का में पुतिन से अमेरिकी नेता की मुलाकात के बाद शनिवार को उन्होंने ट्रंप के साथ लंबी और सार्थक बातचीत की। जेलेंस्की ने यूरोप को समझौते में शामिल करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि अमेरिका के साथ विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय देश हर स्तर पर शामिल हों। उन्होंने सोमवार को वाशिंगटन में व्यक्तिगत रूप से मिलने के निमंत्रण के लिए ट्रंप का धन्यवाद दिया और कहा कि वे हत्या और युद्ध को समाप्त करने से संबंधित सभी विवरणों पर चर्चा करेंगे।