Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

SCO Summit के बाद पीएम मोदी भारत के लिए हुए रवाना, पुतिन के साथ इन मुद्दों पर 40 मिनट तक हुई बातचीत

Shilpi Narayan
1 Sept 2025 1:24 PM IST
SCO Summit के बाद पीएम मोदी भारत के लिए हुए रवाना, पुतिन के साथ इन मुद्दों पर 40 मिनट तक हुई बातचीत
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा संपन्न हो गया है। वह तियानजिन में आयोजित एससीओ समिट के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के रवाना हो गए हैं। वहीं SCO Summit में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरा जबकि अमेरिका को भी बिना नाम लिए आईना दिखाया है।

40 मिनट तक बातचीत हुई

हालांकि पीएम मोदी के इस यात्रा के आखिरी दौर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 40 मिनट तक बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों समेत कई अहम पहलुओं पर चर्चा की।

द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की

बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुतिन के साथ मीटिंग को लेकर साझा किया है। पीएम ने कहा कि तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक शानदार बैठक हुई। हमने व्यापार, उर्वरक, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। हमने यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान सहित क्षेत्रीय और वैश्विक प्रक्रियाओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारी विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ बनी हुई है।

Next Story