
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 10वीं के छात्र की...
10वीं के छात्र की आत्महत्या के बाद खौला अभिभावकों का गुस्सा, हो रहा है विरोध प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र शौर्य प्रदीप पाटील ने शिक्षकों की प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या कर ली। इस कड़ी में अब दिल्ली में शौर्य को इंसाफ दिलाने के लिए लोग कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। स्कूल के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शौर्य प्रदीप महाराष्ट्र के सांगली जिले के खानापूर तालुका के ढवलश्वर गांव का निवासी है। बता दें कि छात्र शौर्य दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 से कूद गया। उसके बाद किसी व्यक्ति ने उसे लहूलुहान अवस्था में उठाया और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। लेकिन जब तक छात्र को अस्पताल ले जाया गया उसकी मौत हो चुकी थी।
शौर्य के पिता ने लगाया आरोप
शौर्य के पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा महीनों से स्कूल में प्रताड़ित हो रहा था। पिता ने कहा कि वह मुझे और मेरी पत्नी को बताया था कि टीचर्स उसे हर छोटी-छोटी बात पर डांटते थे और उसे मानसिक आघात देते थे। इस सिलसिले में हमने कई बार शिकायत की, लेकिन वो नहीं माने। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं नजदीक थी, तो हमने स्कूल बदलने से परहेज किया। शौर्य के पिता ने आगे कहा कि उसकी परीक्षाएं कुछ महीने में होने वाली थी। करीब बीस अंक स्कूल वाले देते थे। मैं किसी भी तरह की परेशानी नहीं चाहता था। मैंने अपने बेटे को आश्वासन दिया था कि परीक्षाएं खत्म होने के बाद उसका दाखिला किसी दूसरे स्कूल में करा दिया जाएगा।
शिक्षिकाओं के नाम लिखा सुसाइड नोट
जानकारी के अनुसार, पुलिस को शौर्य के बैग से को डेढ़ पेज का सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने टीचर्स और स्कूल मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने लिखा कि स्कूल वालों ने इतना बोला कि मुझे ऐसा करना पड़ा, स्कूल की टीचर है ही ऐसी, क्या बोलूं। नोट में उसने अपने माता-पिता और भाई से माफी भी मांगी है। उसने लिखा कि मेरे अभिवावक ने मेरे लिए बहुत कुछ किया लेकिन आई एम सॉरी मैं उन्हें कुछ नहीं दे पाया। अगर किसी को जरूरत हो तो मेरे अंग दान कर देना।




