Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

थिएटर के बाद ओटीटी पर धमाल को तैयार 'धुरंधर', जानें कब और कहां रिलीज होगी

Anjali Tyagi
24 Dec 2025 3:30 PM IST
थिएटर के बाद ओटीटी पर धमाल को तैयार धुरंधर, जानें कब और कहां रिलीज होगी
x

मुंबई। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनीं धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर भोकाल मचाया हुआ है। इस फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन होने वाले हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रणवीर सिंह की धुरंधर ने लोगों को इतना इंप्रेस कर दिया है कि ये जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल है कि ये फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी।

ओटीटी रिलीज

फिल्म के डिजिटल अधिकार नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीदे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील लगभग 130 करोड़ रुपये में हुई है। 'धुरंधर' के 30 जनवरी, 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन (24 दिसंबर, 2025) दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये की कमाई का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। यह साल 2025 की पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसने 900 करोड़ का जादुई आंकड़ा छुआ है। भारत में इसका नेट कलेक्शन लगभग 589.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

धुरंधर 2 की घोषणा

फिल्म के अंत में इसके दूसरे भाग की घोषणा भी की गई है, जो 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।

Next Story