
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दो दशक के बाद 'खोसला...
दो दशक के बाद 'खोसला का घोसला' मेकर्स कर रहे हैं सीक्वल बनाने की तैयारी, अहम रोल में नजर आएंगी हुमा कुरैशी

मुंबई। 'खोसला का घोसला' साल 2006 में बड़े पर्दे पर आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थी। खबर है कि अब इस फिल्म का सीक्वल बनेगा। मिली जानकारी के अनुसार, हुमा कुरैशी 'खोसला का घोसला 2' में अहम किरदार निभाएंगी। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी है और उन्हें इसकी कहानी पसंद आई है।
बता दें कि'खोसला का घोसला 2' की टीम इस साल नवंबर से फिल्म पर काम शुरू कर सकती है। जानकारी के अनुसार फिल्म 2026 में रिलीज होगी, इसलिए मेकर्स के पास इस पर काम करने का अच्छा वक्त होगा। फिल्म को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मेकर्स इस फिल्म को पहले पार्ट से बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक उमेश बिष्ट और उनकी टीम ने एक स्क्रिप्ट तैयार की है जो 'खोसला का घोसला' को आगे बढ़ाएगी। खबर यह भी है कि स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है और फिल्म के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है।
हुमा कुरैशी की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो इसके अलावा'जॉली एलएलबी 3' 'महारानी' के चौथे सीजन और 'टॉक्सिक' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली है।