
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिवाली-छठ पूजा से पहले...
दिवाली-छठ पूजा से पहले मोदी सरकार का रेल कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! 78 दिनों का बोनस देने का किया ऐलान

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिवाली और छठ पूजा से पहले रेल कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट ने हुई बैठक में 10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस के रूप में 1865.68 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दी। सरकार ने कहा है कि रेलवे कर्मचारियों को इस बोनस का भुगतान दिवाली से पहले ही कर दिया जाएगा।
5023 MBBS सीट को भी मंजूरी दी
बता दें कि इस पैसों का भुगतान रेलवे कर्मचारी जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेक मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, रेलवे मंत्राय के कर्मचारी और अन्य ग्रुप सी कर्मचारियों को किया जाएगा। मोदी कैबिनेट ने बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया तक रेलवे की डबल लेन को मंजूरी दी है, जिस पर 2,192 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब तक यह सिंगल लाइन थी, जिसकी क्षमता सीमित थी। डबल लेन होने के बाद इसकी क्षमता बढ़ेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मेडिकल के छात्रों को भी बड़ा तोहफा दिया गया है। 5000 नए पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीट को मंजूरी दी गई। इसके साथ-साथ नई 5023 MBBS सीट को भी मंजूरी दी गई।
बिहार के चार जिलों को करेगी कवर
रेल मंत्रालय के अनुसार इसकी लंबाई 104 किलोमीटर होगी, जो बिहार के चार जिलों को कवर करेगी। बिहार में NH-139W के साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड के हाइब्रिड एन्युइटी मोड़ पर निर्माण को मंजूरी दी। इसकी कुल परियोजना की लंबाई 78.942 किलोमीटर होगी और इसकी लागत 3,822.31 करोड़ रुपये होंगे। शिपबिल्डिंग, मरीन फाइनेंसिंग और घरेलू क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 69,725 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी गई है। इसके चार पार्ट हैं। पहला- शिपबिल्डिंग फाइनेशियल अस्सिटेंस स्कीम, दूसरा- मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड, तीसरा- शिपबिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम, चौथा- लीगल ,पॉलिसी और प्रोसेस रिफॉर्म्स।