Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अहमदाबाद एयरपोर्ट को मिला बम की धमकी भरा ईमेल, जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला

DeskNoida
23 July 2025 1:00 AM IST
अहमदाबाद एयरपोर्ट को मिला बम की धमकी भरा ईमेल, जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला
x
यह ईमेल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया था। धमकी मिलते ही स्थानीय पुलिस, साइबर क्राइम शाखा और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और एयरपोर्ट परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मंगलवार को एक बम धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर की सघन तलाशी ली। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, अधिकारियों ने जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह ईमेल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया था। धमकी मिलते ही स्थानीय पुलिस, साइबर क्राइम शाखा और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और एयरपोर्ट परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। 'जी' डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त वी. एन. यादव ने बताया कि यह धमकी झूठी निकली और जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली।

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि 22 जुलाई 2025 को जब धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ, तो एयरपोर्ट प्रशासन ने बम धमकी मूल्यांकन समिति (Bomb Threat Assessment Committee) को सक्रिय किया। जांच के बाद इसे 'गैर-विशिष्ट' (non-specific) धमकी माना गया।

बयान में यह भी कहा गया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की बम पहचान एवं निष्क्रियकरण टीम ने मानक सुरक्षा प्रक्रिया के अनुसार पूरे एयरपोर्ट की जांच की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस घटना से हवाई अड्डे के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहीं। यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पिछले छह महीनों में गुजरात हाईकोर्ट, अहमदाबाद एयरपोर्ट और राज्य के 20 से अधिक निजी स्कूलों को इस प्रकार की फर्जी बम धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें कोई ठोस खतरा नहीं पाया गया।

Next Story